Friday 18 August 2017

खुले में शौच करते पकड़ा तो खिलाई हवालात की हवा

क्या नगर निगम अजमेर लेगा इससे सीख
यूं तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शौच मुक्त भारत अभियान को लेकर पूरे देश में काम किया जा रहा है। यहां तक कि टाॅयलेट एक प्रेम कथा फिल्म भी बना दी लेकिन अजमेर संभाग में संभवतया पहली ऐसी कार्रवाई हुई है जिसमें खुले में शौच कर रहे 6 लोगों को हवालात की हवा खिलाई गई। इतना ही नहीं उन्हें 10-10 हजार के मुचलके भरकर जमानत पर छोड़ा गया और 15 दिन में शौचालय बनवाने के लिए भी पाबंद किया। एसडीएम करतार सिंह ने कहा कि वह अपने क्षेत्र को खुले में शौच मुक्त करना चाहते हैं। आज अलसुबह अन्य अधिकारियों के साथ दौरे पर निकले। पीपलूंद और श्रृंगार चंवरी गांव में कुछ लोग खुले में शौच करते मिले। यह नजारा देखकर उन्होंने पुलिस को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। करतार सिंह ने कहा कि पूर्व में भी ग्रामीणों को समझा दिया गया लेकिन कई मानने को तैयार नहीं, ऐसे मे सख्त रूख अपनाया गया है। उन्होंने एक घर की बिजली काटने के भी निर्देश बिजली विभाग को दिए हैं।
क्या जहाजपुर एसडीएम करतार सिंह की कार्रवाई से अजमेर नगर निगम के अधिकारी सीख लेंगे। आज भी अजमेर शहर में कई ऐसे इलाके हैं जहां पर रोजाना सुबह लोग खुले में शौच करते देखे जा सकते हैं। इसके बावजूद भी निगम के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे। कुछ स्थान तो ऐसे हैं जहां पर देश विदेश की जनता भी आती है। यह स्थान ख्वाजा साहब दरगाह के पास गंज इलाके का है, जहां पर अब तक निगम पहुंच नहीं पाया है। यहां रहने वाली गंदगी से देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी छवि धूमिल हो रही है। इसी तरह यदि बात करें केसरगंज और उसरीगेट क्षेत्र की तो यहां भी आलम यही है। यदि निगम के अधिकारी चाहें ओर सख्त रूख इख्तियार करे तो सब कुछ संभव हो सकता है। यह तो कुछ ही इलाके गिनाए गए हैं, ओर भी कई इलाके हैं जहां पर निगम के अधिकारियों को ध्यान देने की आवश्यकता है। केवल स्वच्छता अभियान के नारे लगाने मात्र से ही स्वच्छता नहीं रह सकती।
नवीन वैष्णव
(पत्रकार), अजमेर
9252958987
navinvaishnav5.blogspot.com

No comments:

Post a Comment