Sunday, 24 December 2017

अजमेर पुलिस ने एक ही दिन में किया दो हत्याओं का पर्दाफाश

पालरा में वृद्धा को मौत के घाट उतारने वाले हत्यारे बापर्दा
ब्यावर निवासी विवेकानंद का हत्यारा
ब्यावर निवासी विवेकानंद का हत्यारा
अजमेर जिले में भले ही वारदातों का ग्राफ नीचे नहीं आया हो लेकिन यहां घटित अधिकांश वारदातों से पर्दा उठ चुका है। रविवार को भी जिला पुलिस ने आदर्श नगर थाना क्षेत्र में हुई वृद्धा की हत्या का पर्दाफाश तो किया ही सेज थाना क्षेत्र में गला रेतकर हुई युवक की हत्या से भी पर्दा हटा दिया और दोनों हत्यारों को भी सेज थाना पुलिस के सुर्पद किया।
जयपुर वेस्ट एडीशनल डीसीपी रतन सिंह ने बताया कि सेज थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक युवक की लाश मिली थी। जिसकी गला रेतकर हत्या की गई थी। युवक की शिनाख्त ब्यावर निवासी विवेकानंद के रूप में हुई थी। इस कार्रवाई की अजमेर जिला पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने हत्यारे हितेश उर्फ काली व विशाल को ब्यावर से दबोच कर सेज थाना पुलिस के सुपुर्द किया। उन्होंने कहा कि हितेश उर्फ काली ने कबूला कि उसके भाई लकी ने तीन साल पहले ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की थी जिसका जिम्मेदार मृतक विवेकानंद था। विवेकानंद ने उसके भाई लकी से तीन-चार लाख रूपए उधार ले रखे थे जो वापस नहीं कर रहा था। इसी डिप्रेशन में उसने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी थी। इसके बाद से हितेश रंजिश रखने लगा। उसे जब जानकारी मिली कि विवेकानंद जयपुर गया हुआ है तो वह भी शुक्रवार को जयपुर पहुंच गया और उसे बुलाकर सेज थाना क्षेत्र के सूनसान इलाके में गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को खाई में फेंक दिया। आज ही सुबह विवेकानंद का शव मिला था। हत्यारों को गिरफ्तार करके वारदात में प्रयुक्त कार भी जप्त कर ली गई है।
शव मिलने से पहले दी सूचना
डीसीपी रतन सिंह ने यह भी बताया कि अजमेर पुलिस ने जयपुर पुलिस को शनिवार को यह सूचना भी दी थी कि ब्यावर के युवकों ने किसी की हत्या करके फेंका  है। इस सूचना पर उन्होंने शनिवार को तलाश भी की थी लेकिन इसका सुराग नहीं मिला था।  उन्होंने अजमेर पुलिस और खास तौर पर स्पेशल पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
ग्रामीणों के शक ने खोली हत्या की गुत्थी
जिला पुलिस कप्तान राजेन्द्र सिंह ने आदर्श नगर थाना क्षेत्र के पालरा गांव निवासी पांची देवी की हत्या का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि मयूर डेकोर फैक्ट्री में काम करने वाले दो श्रमिकों ने ही पांची देवी को मौत के घाट उतारा था। दोनों ने मूली खरीदने के बहाने पांची देवी को बुलवाया था। इसके बाद गला घोंटकर उसकी हत्या की और उसके शरीर पर पहने सारे गहने लूट लिए। बाद में देर रात शव को कट्टे में बांधकर कुएं में फेंका। हत्यारे  उत्तरप्रदेश के दारापुर निवासी समीम अल्वी और इब्राहिम उर्फ कल्लू को फिलहाल बापर्दा रखा गया है। एसपी राजेन्द्र सिंह ने कहा कि इस वारदात को खोलने में स्पेशल पुलिस और आदर्श नगर थाना पुलिस का विशेष सहयोग रहा।
नवीन वैष्णव
(पत्रकार), अजमेर
9252958987
24-12-2017
navinvaishnav5.blogspot.com
www.facebook.com/Navinvaishnav87

Friday, 1 December 2017

साधारण सभा में जमीन पर बैठकर रखी उपमहापौर ने अपनी बात

साधारण सभा में जमीन पर बैठकर अपनी बात रखते उपमहापौर सम्पत सांखला।
महापौर गहलोत ने की बडप्पन की भूरि-भूरि प्रशंसा
अजमेर नगर निगम के उपमहापौर सम्पत सांखला ने साधारण सभा में जमीन पर बैठकर अपनी बात रखी। दरअसल साधारण सभा में महापौर के पास सांखला को बैठाया गया था। सांखला इसी सीट पर बैठकर अपनी बात रख रहे थे तो कांग्रेसी पार्षदों ने इसका विरोध जताया। इस पर सांखला अपनी सीट से उठे और जमीन पर बैठकर अपनी बात रखी।
सांखला ने इस दौरान साफ कहा कि वह जनप्रतिनिधि है, उनकी बात को कोई दबा नहीं सकता है। वह कहीं भी बैठकर अपनी बात कहेंगे। कांग्रेस के पार्षदजन ने उनकी बात को दबाने के लिए यह तरीका अपनाया लेकिन वह तो सड़क पर बैठकर भी जनता के हितों की बात ही रखेंगे।
गर्माया माहौल
सांखला के जमीन पर बैठते ही भाजपाई पार्षद उग्र हो गए। उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया और सांखला को जमीन से उठने की बात कही। सांखला ने कहा कि जब कांग्रेस के पार्षद चाह रहे हैं तो वह जमीन पर बैठकर ही अपनी बात सदन में रखेंगे। सांखला की बात खत्म होने के बाद महापौर धर्मेन्द्र गहलोत ने इसकी प्रशंसा की और वापस उन्हें अपने पास की कुर्सी पर बैठाया। गहलोत ने मीडिया को भी कहा कि उपमहापौर सम्पत सांखला ने कांगे्रसजन के विरोध को दरकिनार करने की बजाय बड़प्पन का परिचय देते हुए कुर्सी छोड़ दी और जमीन पर ही बैठ गए।
गौरतलब है कि शुक्रवार को सीवरेज कनेक्शन, पालबीचला क्षेत्र को नो कन्सट्रक्शन जोन से मुक्त करने सहित अन्य विषयों पर नगर निगम की  साधारण सभा बुलाई गई थी जो हंगामेदार रही।
नवीन वैष्णव
(पत्रकार), अजमेर
9252958987
01-12-2017
navinvaishnav5.blogspot.com
www.facebook.com/Navinvaishnav87