Thursday 27 December 2018

महंगी शराब के शौकिन थानेदार साहब रिश्वत लेते चढ़े एसीबी के हत्थे



अजमेर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम एक बार फिर एक्टिव हो गई है। ब्यूरो की स्पेशल यूनिट ने गुरूवार को अंराई थानाधिकारी को 6 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया। यह कार्रवाई उनके थाना परिसर में ही हुई।
एसीबी की स्पेशल यूनिट के इंचार्ज एडिशनल एसपी मदनदान सिंह ने बताया कि शराब ठेकेदार नेमीचंद और रामराज की अंराई क्षेत्र में शराब की दुकानें है। जिसकी मंथली थानाधिकारी रामलाल लेता था। इसके अलावा भी मुकदमा दर्ज करने की धमकी देकर रूपए मांग रहा था।  इसकी शिकायत जब ब्यूरो को मिली तो मामले का वैरीफिकेशन करवाया गया जिसमें थानाधिकारी को 4 हजार रूपए दिलवाए गए। वहीं आज 6 हजार की राशि थाना परिसर में ही परिवादियों द्वारा दिलवाई गई। जैसे ही थानेदार रामलाल ने उक्त राशि ली, टीम ने उसे दबोच लिया।
चुनाव का मुकदमा अब
इस कार्रवाई में यह बात फिर स्पष्ट हो गई कि पुलिस रस्सी का सांप बना सकती है। अंराई थानाधिकारी ने चुनाव हुए इतना समय होने के बाद भी चुनाव के समय में दुकान खोलने का मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी। मुकदमे से बजने की एवज में मंथली के अलावा राशि की डिमांड की। इसके साथ ही ब्लेक डॉग जैसी महंगी शराब देने को भी कहा जिस पर परिवादियों ने इंकार कर दिया लेकिन साहब को तो महंगी शराब ही चाहिए थी तो कहा कि कहीं ओर से खरीदकर लाओ लेकिन देनी तो पड़ेगी ही। अब साहब शराब लेने से पहले ही एसीबी के हत्थे चढ़ गए और शुक्रवार को जेल की कोठरी में भी पहुंच जाएंगे।
क्या अजमेर में भी है मंथली का खेल?
जब बात शराब ठेकेदारों से मंथली की चली तो यह सवाल उठना लाजमी है कि क्या अजमेर में भी यह खेल चलता है? संभवयता चलता ही होगा नहीं तो देर रात तक शराब के ठेके गुलजार नजर नहीं आते। कई बार जिला पुलिस कप्तान राजेश सिंह भी इस बारे में थानाधिकारियों को हड़का चुके हैं लेकिन इसके बावजूद भी शराब की दुकानों पर 8 बजे बाद भी शराब बेची जा रही है और खास बात तो यह कि पुलिस को ही यह नजर नहीं आता। अब देखना यह है कि कब यहां की पुलिस भी एसीबी या अन्य किसी डर से रात्रि में शराब ठेकेदारों की सेवा करना बंद करती है और निर्धारित समय पर ही दुकानें खुलती है। अब राज बदला है तो यह भी संभावना है कि इसमें भी बदलाव होगा।
नवीन वैष्णव
(पत्रकार), अजमेर
9252958987, 9351087614
27-12-2018
Blogg- navinvaishnav5.blogspot.com
Facebook- www.facebook.com/Navinvaishnav87
Instagram- www.instagram.com/navinvaishnav87

#नोट- कृपया खबरों को बिना अनुमति के कॉपी ना करें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

1 comment: