Wednesday, 13 September 2017

15 मिनट में मुख्य आरोपी को थाने से छोड़ने का मामला पकड़ रहा तूल

यूपीआरएमएस ने मुख्यमंत्री और महानिदेषक के नाम ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की रखी मांग
बिजयनगर में रेलवेकर्मियों के साथ मारपीट करने और सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस द्वारा पन्द्रह मिनट में थाने लाकर छोड़ने का मामला गर्मा रहा है। बुधवार को उत्तर पष्चिम रेलवे मजदूर संघ ने मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेषक के नाम ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी और थाना पुलिस पर कार्रवाई की मांग की।
उत्तर पष्चिम रेलवे मजदूर संघ के मण्डल अध्यक्ष एस आई जैकब के नेतृत्व में बड़ी संख्या में रेलवेकर्मी जिला कलक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने नारेबाजी कर पुलिस की कार्यप्रणाली पर रोश जताया। जैकब ने कहा कि दो दिन पहले बिजयनगर थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी षिवराज गुर्जर को पकड़ा और थाने लाए, लेकिन उसे मात्र 15 मिनट में छोड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि ऐसे आरोपी को छोड़ने से रेलकर्मियों में दहषत का माहौल व्याप्त है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से उसके हौंसले बुलंद हो रहे हैं और वह अन्य रेलकर्मियों पर भी हमला कर सकता है। जैकब ने कहा कि जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नाम और जिला पुलिस अधीक्षक को पुलिस महानिदेषक अजीत सिंह के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के जरिए आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और दोशी पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने साफ कहा कि यदि पुलिस ने उनकी मांगों की ओर ध्यान नहीं दिया तो उन्हें उग्र आंदोलन पर मजबूर होना पड़ेगा।इस दौरान यूपीआरएमएस के अनीश वाजपेई, मुकुंद पाण्डे, के.के. गुप्ता, प्रदीप सिंह, मुकेश, आसिफ सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य थे।
नवीन वैष्णव
(पत्रकार), अजमेर
9252958987
navinvaishnav5.blogspot.com

No comments:

Post a Comment