Saturday, 31 March 2018

गर्मी में अजमेर डेयरी देगी दोहरी ठण्डक

दुध का 2 रूपए प्रति लीटर खरीद मूल्य बढ़ाया तो दुध उत्पादों पर भी घटाए दाम
गर्मी के तीखे तेवर ने शुरूआती दौर में ही आमजन का हाल-बेहाल कर दिया है। इस गर्मी में ठण्डक प्रदान करने के लिए अजमेर डेयरी ने आदेश जारी किए हैं। इस मंदी के दौर में जहां पशुपालकों को दो रूपए प्रति लीटर खरीद मूल्य का बढ़ाया गया है वहीं गर्मी में काम आने वाले डेयरी प्रोडक्टर पर भी दामों में गिरावट की गई है।
अजमेर डेयरी चैयरमेन रामचन्द्र चौधरी ने बताया कि वर्तमान में बाजार भारी मंदी के दौर से गुजर रहा है। आगामी समय में मंदी के बादल हटने की प्रबल संभावनाएं है। इस मंदी के दौर में पशुपालकों और उपभोक्ताओं को राहत देने का  उन्होंने निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि 1 अप्रेल यानि रविवार से 5.30 रुपए प्रति फैट के स्थान पर 5.60 रुपए प्रति फैट दुग्ध उत्पादकों को दी जाएगी। इससे 30 रूपए प्रति किलो ग्राम फैट की वृद्धि होने से प्रति लीटर दुग्ध खरीद मूल्यों में 2 प्रति लीटर की वृद्धि हो जाएगी। इस आदेश से 50 हजार पशुपालक परिवार लाभान्वित होंगे और लगभग 8.5 लाख रुपए पशु पालकों को प्रतिदिन के हिसाब से अधिक भुगतान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गर्मी के तेवर को देखते हुए आम उपभोक्ताओं को भी अजमेर डेयरी ने दरें घटाकर ठण्डक प्रदान की है। डेयरी ने दूध उत्पाद जैसे सादा छाछ, नमकीन छाछ, लस्सी, बर्फी व पेड़े एवं फीके मावे में कटौती की है। जिससे सादा छाछ पर 2 रु. प्रति लीटर, नमकीन छाछ पर 12 रु. प्रति लीटर, लस्सी पर 2 रु. प्रति लीटर, फीके मावे पर 40 रु. प्रति किलोग्राम एवं बर्फी व पेड़े पर 20 रु. प्रति किलो की रियायत दी गई है। यह दरें 2 अप्रेल से लागू कर दी जाएगी।
नवीन वैष्णव
(पत्रकार), अजमेर
9252958987
31-03-2018
navinvaishnav5.blogspot.com
www.facebook.com/Navinvaishnav87

Wednesday, 28 March 2018

पुलिस कस्टड़ी से भागा शातिर वाहन चोर, उड़ा ले गया एक ओर बाईक

शातिर वाहन चोर सद्दाम
दो हजार का ईनामी बदमाश पम्पा
सरिया चोर गिरोह का सरगना व दो सदस्य
अजमेर के कोतवाली थाना पुलिस ने जिस शातिर वाहन चोर को चार दिन पहले पकड़ा था वह बुधवार को पुलिसकर्मी को गच्चा देकर फरार हो गया। आरोपी ने सेंट फ्रांसिस अस्पताल के पास स्थित बैंक आॅफ इंडिया के बाहर से एक बाईक चुराई और श्रीनगर रोड़ की तरफ निकला जहां सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुआ है। । आरोपी की तलाश में पुलिस ने शहर भर में नाकाबंदी करवाकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
कोतवाली थाना पुलिस ने महिला काॅन्सटेबल की सूचना पर शातिर वाहन चोर नसीराबाद निवासी सद्दाम को पंचशील क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। उसके कब्जे से जायरीन की चोरी गई स्काॅर्पियो व एक अन्य कार जप्त की गई थी। वाहन चोर ने एक दर्जन से अधिक वारदातें करना कबूल किया था। इन दिनों आरोपी सद्दाम पुलिस रिमाण्ड पर चल रहा था। बुधवार को आरोपी सद्दाम के फिंगर प्रिंट करवाए गए थे। एएसआई मोईनुद्दीन उसके स्याही के हाथ धुलवा रहा था। इसी दौरान वह एएसआई को धक्का देकर भाग छूटा। इसकी खबर से जिला पुलिस हरकत में आ गई। सभी जगह नाकाबंदी करवाकर आरोपी सद्दाम की तलाश की जा रही है। वहीं विभिन्न टीमें गठित करके आरोपी सद्दाम के संभावित ठिकानों पर भी दबिश दी जा रही है।
नहीं आया बाज
आरोपी सद्दाम थाने से भागते ही संत फ्रांसिस अस्पताल के पास पहुंचा और यहां से बाईक चुराकर वह श्रीनगर रोड़ की तरफ भाग गया। क्लाॅक टावर थाना पुलिस ने बाईक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जिला पुलिस कप्तान राजेन्द्र सिंह ने कहा कि जल्द ही सद्दाम को दबोच लिया जाएगा। उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि आरोपी कहीं भी नजर आए तो कंट्रोल रूम या नजदीकी पुलिस स्टेशन पर उसकी सूचना दें। 
ईनामी हत्यारा गिरफ्तार
जिला पुलिस कप्तान राजेन्द्र सिंह ने कहा कि जवाजा थानाधिकारी रामस्वरूप चैधरी ने 9 साल पहले ट्रक खलासी की हत्या करने वाले दो हजार के ईनामी बदमाश को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी पंजाब के लुधियाना का रहने वाला निर्मल सिंह उर्फ पम्पा है। जिसने अपने चचेरे भाई जसपाल उर्फ बिट्टू के साथ मिलकर शराब के नशे में खलासी जगरनाथ गोस्वामी का गला घोंटकर हत्या की। इसके बाद उसका सिर ट्रक के नीचे दे दिया था। मामले में आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था। अभी भी आरोपी ट्रक ड्राईवरी कर रहा है। आरोपी गुजरात के लिए ट्रक लेकर निकला और उसे किशनगढ़ के पास से दबोच लिया।
सरिया चोर पकड़े
अजमेर उत्तर वृताधिकारी डाॅ दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने बताया कि पिछले काफी समय से शहर में सरिया चोरी होने की वारदातें बढ़ने लगी थी। इस पर जिला पुलिस कप्तान राजेन्द्र सिंह ने क्रिश्चयनगंज थानाधिकारी विजेन्द्र सिंह गिल के नेतृत्व में टीम गठित करके जांच के निर्देश दिए। थानाधिकारी गिल व उनकी टीम ने कड़ी मेहनत करते हुए केकड़ी निवासी और हाल जयपुर में रहने वाले गिरोह के मुख्य सरगना किशनलाल, उसके सदस्य भीलवाड़ा के फूलिया कलां निवासी लीलाराम और केकड़ी के पारा गांव निवासी बनवारी लाल को गिरफ्तार किया। तीनों मिलकर गिरोह का संचालन करते थे। गिरोह के सदस्य स्विफ्ट कार से दिन में निर्माणाधीन मकानों के बाहर पड़े सरिए की रैकी करते थे और अलसुबह पांच बजे पिकअप में सरिया भरकर फरार हो जाते थे। गिरोह के सदस्य अब तक कई वारदातें अंजाम दे चुके हैं। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। गिरोह के सरगना किशन के खिलाफ पूर्व में भी 20 मुकदमे दर्ज हैं जबकि दुसरे साथी लीलाराम के खिलाफ भी 7 मुकदमे दर्ज हैं।
नवीन वैष्णव
(पत्रकार), अजमेर
9252958987
28-03-2018
navinvaishnav5.blogspot.com
www.facebook.com/Navinvaishnav87

Tuesday, 27 March 2018

तीर्थनगरी पुष्कर से किडनैप लक्ष्य सकुशल मिला, पुलिस की सख्ती आई काम

बच्चे लक्ष्य का अपहरणकर्ता सलीम
पकड़ा गया आरोपी सुनिल रेहवानी व पुलिस की टीम
नौकर से बरामद विदेशी मुद्रा
विदेशी मुद्रा लेकर भागा नौकर गिरफ्तार, सौ फीसदी रकम बरामद
अजमेर जिला पुलिस ने एक बार फिर अच्छी कार्रवाई कर आमजनता में विश्वास कायम करने का काम किया है। मंगलवार को दो बड़ी सफलताएं जिला पुलिस को मिली। पहली तीर्थनगरी पुष्कर से किडनैप हुए तीन साल के बच्चे को पुलिस ने ढूंढ लिया है। वहीं कोतवाली थाना पुलिस ने पन्द्रह लाख रूपए की विदेशी मुद्रा उड़ाने वाले नौकर को भी सौ फीसदी रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया।
अजमेर ग्रामीण वृताधिकारी राजेश वर्मा ने बताया कि 12 मार्च को सन्नी मेघवंशी के तीन वर्षीय बेटे लक्ष्य को उसी के साथ मजदूरी करने वाला सलीम अपहरण करके ले गया। सलीम के पास ना तो फोन था और ना ही उसका कोई अन्य रिकाॅर्ड था। वहीं गरीब परिवार की बेटे के गम में हालत देखकर ग्रामीण वृत के चारों थानों की टीमें पूरी लग्न के साथ किडनैपर सलीम की तलाश में जुट गए।
सीसीटीवी ने खोला राज
हालांकि शातिर सलीम के पास कोई मोबाईल या कुछ भी नहीं था लेकिन पुलिस ने पुष्कर से सीसीटीवी कैमरा के जरिए सलीम का पीछा करना शुरू किया तो सामने आया कि आरोपी सलीम बच्चे का अपहरण करके अजमेर रेलवे स्टेशन आया। यहां से चित्तोड़गढ़ स्थित सांवरिया सेठ गया। इसके बाद यहां से उसने उज्जैन की ट्रेन पकड़ी। उज्जैन में जगह-जगह दबिश दी गई और सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो एक बच्चा रोते हुए नजर आया। जानकारी की तो एक एनजीओ द्वारा बच्चे को ले जाने की बात सामने आई। इस पर एनजीओ से मिलकर बच्चे की फोटो माता पिता को दिखाई। बच्चे की फोटो देखते ही बच्चे की मां रो पड़ी और उसने बताया कि यही लक्ष्य है। उसने पुलिसकर्मियों को भी दुआएं दी। लक्ष्य के माता-पिता को उज्जैन भेजा गया है। कानूनी कार्रवाई के बाद बच्चे को उनके सुपुर्द किया जाएगा। बच्चा तो मिल गया लेकिन अपहरणकर्ता सलीम की तलाश जारी है।
विदेश भागने की फिराक में था नौकर
अजमेर उत्तर वृताधिकारी डाॅ दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने बताया कि 21 मार्च को हाथीभाटा पावर हाउस के सामने स्थित मनी एक्सचेंजर रमेश खटवानी के 15 हजार डाॅलर और साढ़े 3 हजार यूरो लेकर उसी की दुकान का नौकर पंचशील नगर निवासी सुनिल रेहवानी लेकर फरार हो गया। इसकी कीमत लगभग पन्द्रह लाख है। कोतवाली थानाधिकारी धर्मवीर सिंह ने साईबर टीम प्रभारी जगमाल दायमा के साथ मिलकर आरोपी सुनिल की लोकेशन खंगाली तो सूरत आई। इसके बाद फोन बंद हो गया। दुसरा नम्बर जो शुरू किया गया उसकी लोकेशन मुम्बई आई। इस पर एएसआई बलवीर खान और काॅन्सटेबल प्रभात मीणा को मुम्बई के लिए रवाना किया गया। टीम मुम्बई पहुंचती इससे पहले ही शातिर सुनिल वहां से पूना निकल गया। टीम भी पूना पहुंची और आरोपी को दबोच लिया। डाॅ राजपुरोहित बताते हैं कि आरोपी सुनिल अपनी पत्नी व बच्चे को ससुराल सूरत में छोड़कर पासपोर्ट लेकर निकला था। उसका उद्देश्य विदेश भागने का था लेकिन पुलिस की टीम ने उसे दबोच लिया और सौ फीसदी करंसी भी बरामद कर ली।
अधिकतम रिवाॅर्ड दिलवाया जाएगा
जिला पुलिस कप्तान राजेन्द्र सिंह ने कहा कि पुष्कर से अपहृत बालक लक्ष्य को ढूंढने में ग्रामीण वृताधिकारी राजेश वर्मा के नेतृत्व में चारों थानों की टीमों ने सराहनीय कार्य किया है। गरीब के बच्चे को देखते हुए उन्होंने ओर भी ज्यादा रूचि लेकर काम किया। इसी तरह कोतवाली थाना पुलिस की टीम ने भी मनी एक्सचेंजर के नौकर को गिरफ्तार करके सौ फीसदी करंसी बरामद की है। दोनों कार्रवाई अंजाम देने वाली टीमों को अधिक से अधिक रिवाॅर्ड दिलवाने का प्रयास किया जाएगा।
नवीन वैष्णव
(पत्रकार), अजमेर
9252958987
27-03-2018
navinvaishnav5.blogspot.com
www.facebook.com/Navinvaishnav87

Monday, 26 March 2018

फिल्मी स्टाईल में हुई लूट की वारदात का पर्दाफाश

प्रोपर्टी डीलर के मुनीम ने रची थी लूट की झूठी कहानी
अजमेर जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाईयां लगातार जारी है। इस बार ब्यावर सिटी थाना पुलिस ने फिल्मी अंदाज में दो माह पहले दर्ज हुई लूट की वारदात का पर्दाफाश किया है। मामले में रिपोर्ट दर्ज करवाने वाले प्रोपर्टी डीलर के मुनीम को ही गिरफ्तार किया है। दरअसल ब्यावर निवासी विजय कुमार शेरवाल ने चाकू की नोक पर पांच लाख रूपए की लूट की झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
ब्यावर सिटी थानाधिकारी यशवंत सिंह यादव ने बताया कि प्रोपर्टी डीलर रतन प्रकाश कोठारी के यहां विजय कुमार शेरवाल मुनीम के रूप में काम करता था। विजय ने गत 17 जनवरी को चाकू की नोक पर पांच लाख रूपए लूटे जाने की रिपोर्ट दी थी। उक्त रूपए कोठारी ने विजय को दुकान ले जाने को दिए थे। विजय ने प्रोपर्टी डीलर कोठारी के घर से दो सौ मीटर दुरी पर ही तीन युवकों द्वारा शाॅल ओढ़ाकर अपहरण करने व आंखों में मिर्च झांेककर पांच लाख रूपए लूटने की कहानी बताई थी।
शेयर मार्केट में डूबोए थे रूपए
थानाधिकारी यादव ने कहा कि विजय से गहन पूछताछ की गई लेकिन उसने वारदात करना कबूल नहीं किया। वह हाथ पर चाकू से चीरे लगाने की बात पर जोर देता रहा कि वह खुद यह वारदात कैसे कर सकता है। इस पर उसे ढ़ील दे दी गई और पुराना रिकाॅर्ड खंगाला गया जिसमें सामने आया कि वह शेयर बाजार में काफी रूपए गंवा चुका था। उक्त रूपए भी उसने अपने पिता से ही लिए थे और पिता उस पर रूपए वापस करने का दबाव बना रहे थे। इसके चलते उसने वारदात अंजाम दी।
महिला मित्रों ने फंसवाया
थानाधिकारी यादव बताते हैं कि आरोपी विजय पर पूरी नजर रखी जा रही थी। आरोपी के कई महिला मित्र हैं। उन पर वह काफी रूपए खर्च कर रहा था। इससे भी उस पर शक गहराने लगा। वहीं चिकित्सकों ने उसकी चोटों के संबंध में बताया कि उक्त चोटें खुद ने ही मारी है। इसके साथ ही आरोपी का विजय का पूर्व में काम में लिया जाने वाला मोबाईल वापस चालू हो जाना भी उसके लिए परेशानी का सबब बना और उसे जेल के सीखचों तक खींच लाया। इन सब तथ्यों के मिलने के बाद आरोपी विजय को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके पिता से रूपए बरामद कर लिए।
पत्नी ने भी की पुलिस की मदद
आरोपी विजय के कई महिला मित्र हैं, इसकी वजह से उसने अपनी पत्नी को भी एक डेढ माह पहले पीहर भेज दिया था । पत्नी ने आबूरोड़ में महिला उत्पीड़न का केस भी दर्ज करवा रखा है। पत्नी ने गत दिनों पुलिस को आकर बताया था कि घटना के चार-पांच दिन बाद ही विजय घर पर रकम लाए थे और उक्त रूपए पिता को दिए थे। जिसे बाद में पड़ोसी के यहां भी रखवाया था।
नवीन वैष्णव
(पत्रकार), अजमेर
9252958987
26-03-2018
navinvaishnav5.blogspot.com
www.facebook.com/Navinvaishnav87

Friday, 23 March 2018

शातिर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 2 चौपहिया वाहन बरामद

महिला काॅन्सटेबल की सजगता से हुई कार्रवाई, एसपी ने दिया नगद रिवार्ड
अजमेर जिला पुलिस एसपी राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में लगातार बड़ी से बड़ी कार्रवाई करके बदमाशों को जेल के सीखचों के पीछे पहुंचाने का काम कर रही है। आज कोतवाली थाना पुलिस ने महिला सिपाही सजगता से शातिर वाहन चोर को दबोचकर एक दर्जन से अधिक वारदातों का पर्दाफाश कर दिया। 24 घंटे पहले चोरी हुई स्काॅर्पियो सहित दो चौपहिया वाहन भी जप्त किए हैं। शातिर वाहन चोर से प्रदेश भर की कई वारदातों का खुलासा हो सकता है।
अजमेर उत्तर वृताधिकारी डीएसपी डाॅ दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने बताया कि गुरूवार को मुम्बई निवासी एक जायरीन की स्काॅर्पियो कार चोरी हो गई थी। इसकी शिकायत पर कोतवाली थानाधिकारी धर्मवीर सिंह और साईबर सैल प्रभारी जगमाल सिंह की टीम बदमाशों का पकड़ने का प्रयास कर रही थी। इसी दौरान महिला सिपाही ने सूचना देकर शातिर वाहन चोर को चंद घंटों में ही पंचशील से चोरी गई स्काॅर्पियो के साथ गिरफ्तार करवा दिया । पकड़ा गया आरोपी नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र का रहने वाला रामसर निवासी सद्दाम है। जिससे प्रारम्भिक पूछताछ में ही उसने चोरी की हुई मारूति 800 के बारे में भी बताया। पुलिस ने दोनों वाहन जप्त कर लिए हैं। डीएसपी राजपुरोहित ने कहा कि शातिर आरोपी सद्दाम ने कोतवाली थाना क्षेत्र की चार वारदातें, दरगाह, मदनगंज सहित अन्य थाना क्षेत्रों की एक दर्जन से अधिक वारदातें कबूल कर ली है। उन्होंने कहा कि आरोपी से भारी मात्रा में वाहन बरामद होने की संभावना है।
वाहन चलाने का शौक
डीएसपी डाॅ दुर्ग सिंह की मानें तो शातिर आरोपी सद्दाम को अलग-अलग वाहन चुराने का शौक है। इसके चलते वह रात्रि में चोरी की बाईक लेकर रैकी करता है और बिना सेंसर वाले लावारिस खड़े वाहन को चुराता है। जब तक उसमें डीजल या पेट्रोल होता है, तब तक चलाता है और इसके बाद या तो बेच देता है या फिर उसे वहीं छोड़कर भाग जाता है।
चोरी की दें शिकायत
डाॅ राजपुरोहित ने अपील की है कि यदि गत तीन माह में किसी का भी चैपहिया या दोपहिया वाहन चोरी हुआ है तो इसकी शिकायत कोतवाली थाने में दें। जिससे कि उनके वाहन को भी ढूंढवाया जा सके। उन्होंने कहा कि संभवतया शातिर आरोपी सद्दाम बड़ा गिरोह चलाता है और इससे भारी मात्रा में वाहन बरामद होंगे।
हाथों हाथ सम्मान
जिला पुलिस कप्तान राजेन्द्र सिंह ने बताया कि महिला सिपाही की सूचना पर ही शातिर आरोपी सद्दाम पकड़ा गया। महिला सिपाही का मनोबल बढ़ाने के लिए और अन्य सिपाही भी इतने सजग हो इसके लिए हाथोंहाथ नगद रिवार्ड और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं पूरी टीम को भी इनाम दिया जाएगा।
नवीन वैष्णव
(पत्रकार), अजमेर
9252958987
23-03-2018
navinvaishnav5.blogspot.com
www.facebook.com/Navinvaishnav87

Thursday, 15 March 2018

काॅन्सटेबल भर्ती परीक्षा में नकल करवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश

परीक्षा केन्द्र संचालक, दलाल, आईटी एक्सपर्ट, परीक्षार्थी सहित 8 गिरफ्तार
राजस्थान पुलिस काॅन्सटेबल भर्ती परीक्षा में नकल करवाने वाले गिरोह को पकड़ने में अजमेर जिला पुलिस को कामयाबी मिली है। पुलिस ने परीक्षा केन्द्र के संचालक, दलाल, आईटी एक्सपर्ट सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। उक्त गिरोह चार लाख रूपए लेकर परीक्षार्थी को लाभ पहुंचा रहा था।
अजमेर रेंज आईजी मालिनी अग्रवाल ने खुलासा करते हुए बताया कि प्रदेश में इन दिनों काॅन्सटेबल भर्ती परीक्षा करवाई जा रही है जो कि आॅनलाईन है। इस परीक्षा के प्रश्न पत्र साॅल्व करवाने की पुलिस को जानकारी मिली। इस सूचना का सत्यापन करवाया गया तो सामने आया कि अजमेर इन्फोटेक परीक्षा केन्द्र के संचालक विकास जाट और हनुमान भाकर की मिलीभगत है। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो सामने आया कि पूर्व में जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा में पकड़े गए आरोपी पिंगलोद निवासी सुरेश जाट और रतनलाल जाट दलाल की भूमिका निभा रहे हैं। उक्त दोनों दलाल ही परीक्षार्थियों से चार लाख रूपए लेकर प्रश्नपत्र हल करवाने तक की गारंटी दे रहे थे।
आईटी एक्सपर्ट की भी मदद
आईजी अग्रवाल ने कहा कि केन्द्र संचालकों ने इस काम को अंजाम देने के लिए उत्तर प्रदेश के दो आईटी एक्सपर्ट को भी बुलवाया। उक्त आईटी एक्सपर्ट ने प्रोक्सी आईपी बनाकर एक साॅफ्टवेयर के जरिए परीक्षार्थी के प्रश्नपत्र को खोल दिया और इसे हल करवा दिया। पकड़े गए आईटी एक्सपर्ट में उत्तरप्रदेश निवासी इन्तजार अली और मौहम्मद जकी है। वहीं उक्त गिरोह द्वारा 9 और 10 मार्च को दो ही अभ्यर्थियों को लाभ पहुंचाने की जानकारी मिल पाई है। एक अभ्यर्थी पीलवा निवासी कैलाश जाट को गिरफ्तार भी कर लिया है वहीं दोनों परीक्षार्थियों को परीक्षा से डिबार कर दिया गया है।
जगमाल रहा हीरो
आईजी अग्रवाल ने कहा कि कार्रवाई में मुख्य भूमिका साईबर सैल प्रभारी जगमाल दाहिमा की रही। वहीं इस कार्रवाई में उत्तर वृताधिकारी दुर्ग सिंह राजपुरोहित, क्रिश्चयनगंज थानाधिकारी विजेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक राजेश मीणा, स्पेशल टीम इंचार्ज मनोज चैहान सहित अन्य थे। उन्होंने पूरी टीम को सम्मानित करने की भी घोषणा की।
परीक्षार्थियों से अपील
काॅन्सटेबल भर्ती परीक्षा ही नहीं बल्कि यदि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा ले रहे हैं तो किसी भी दलाल के चक्कर में ना फंसे। अपनी मेहनत पर भरोसा रखें। माना कि यदि आपको दलाल प्रश्नपत्र उपलब्ध भी करवा देता है या नकल करवा देता है तो और आप इसमें फंस जाते हैं तो आप कभी भी कोई भी परीक्षा नहीं दे सकते साथ ही सामाजिक प्रतिष्ठा भी धूमिल हो जाएगी और यदि आप सबकी आंखों में धूल झोंककर नौकरी हासिल करने में कामयाब हो गए तो आप अपने आप को अवश्य ही धिक्कारेंगे। सभी परीक्षार्थियों को अच्छे भविष्य के लिए मेरी शुभकामनाएं है । आप अच्छी मेहनत के साथ परीक्षा दें और ऊंचे ओहदें पर पहुंचे।
नवीन वैष्णव
(पत्रकार), अजमेर
9252958987
15-03-2018
navinvaishnav5.blogspot.com
www.facebook.com/Navinvaishnav87

Saturday, 10 March 2018

लग्जरी कारों से होने लगी है शराब की तस्करी, मर्सडिज में पकड़ी अवैध शराब


शराब की तस्करी करने वालों ने इन दिनों लग्जरी कारों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। जिससे कि कोई उन पर संदेह ना कर सकें और वह आसानी से शराब को ठिकाने तक पहुंचा सके। अब तक कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं। शनिवार को भी अजमेर आबकारी विभाग की ग्रामीण थाना पुलिस ने मर्सडिज कार से भारी मात्रा में हरियाणा निर्मित शराब जप्त की है।
ग्रामीण थानाधिकारी रामचंद्र चौधरी ने बताया कि गेगल टोल नाके पर नाकाबंदी की गई थी। यहां एक दिल्ली नम्बर की मर्सडिज कार आकर रूकी जो पीछे से दबी हुई थी। इस पर उन्होंने उसे रूकवाया तो उसमें बैठे दोनों व्यक्तियों ने उन्हें गुमराह करने का प्रयास किया और खुद को पहुंच वाला बताया। उन्होंने इसकी परवाह किए बिना कार को चैक करवाने की बात कही। जब कार की  तलाशी ली गई तो उसमें शराब की बोतलें पड़ी हुई थी। चौधरी की मानें तो ना केवल पीछे की डिक्की बल्कि सभी जगह शराब की बोतलें पड़ी हुई थी। शराब को जांचा गया तो सभी हरियाणा निर्मित थी। कुल 29 पेटी शराब बरामद हुई जो हरियाणा के नारनौल के पास से लाने की बात आरोपियों ने कबूली। आरोपियों ने यह भी कबूला कि पकड़ी गई शराब की अजमेर में ही डिलीवरी होनी थी। शराब की कीमत एक लाख रूपए से अधिक बताई जा रही है।
सफेदपोश थे दोनों आरोपी
ग्रामीण थानाधिकारी रामचंद्र चौधरी ने कहा कि आज कल लग्जरी वाहनों में शराब तस्करी होने का कारण यह है कि हर कोई इन्हें रूकवाता नहीं है और किसी को संदेह भी नहीं होता है। आज के मामले में भी दोनों आरोपियों ने सफेद कुर्ते पायजामे पहन रखे थे। जिससे कि सामने वाले को कोई राजनेता लगे। वह भी एकबारगी तो सोचने पर मजबूर हो गए लेकिन फिर उन्होंने कार की तलाशी लेना ही ठीक समझा। चौधरी ने कहा कि पकड़ा गया आरोपी कोटपुतली निवासी ख्यालीराम गुर्जर और जयपुर निवासी गोविंद राम है। दोनों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।
नवीन वैष्णव
(पत्रकार), अजमेर
9252958987
10-03-2018
navinvaishnav5.blogspot.com
www.facebook.com/Navinvaishnav87

Tuesday, 6 March 2018

टूटते रिश्तों को बचाने के लिए सोफिया काॅलेज की सराहनीय पहल


टूटते रिश्ते किस तरह बचाए जाए इस उद्देश्य को लेकर अजमेर के सोफिया काॅलेज में हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। इसका विषय ‘‘स्वच्छंदताः रिश्ते टूटने का कारण है’’  रखा गया। इसके पक्ष और विपक्ष में छात्राओं ने अपने विचार रखे।
सोफिया काॅलेज की हिन्दी विभागाध्यक्षा डाॅ सुनिला सियाल ने बताया कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में छोटी से छोटी बातों को लेकर रिश्ते टूट जाते हैं। इन टूटते रिश्तों को बचाने के उद्देश्य से वाद- विवाद प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और पक्ष व विपक्ष में अपने तर्क रखे।
पक्ष में
प्रतियोगिता में पक्ष में बोलने वाली छात्राओं ने कहा कि स्वच्छन्दता के कारण रिश्तों में कड़वाहट, तनाव, कुंठा, आदि को जन्म देती है। जो आगे चलकर रिश्ते के टूटने का कारण बनती है। महिलाएं आज आजादी पसंद हो गई है जो कि स्वच्छंदता का ही एक रूप है और वह अपने सास-ससुर के साथ रहना पसंद नहीं करती और वह अपने पति व बच्चों को लेकर अलग रहने चली जाती है। इससे बुढ़े मां-बाप की जिंदगी नरक के समान हो जाती है या फिर अलग नहीं जाती तो किसी वृद्धाश्रम में मां-बाप को धकेल दिया जाता है। बूढ़े मां-बाप उनकी स्वच्छंदता में भले ही खलल ना डालें लेकिन उन्हें यही लगता है और वह उनका बुढ़ापा बिगाड़ देते हैं। यही बात अगर पुरूषों की करें तो उनके किसी भी बात में अड़चन डालने पर वह उग्र हो जाएंगे और बात रिश्ते के टूटने तक पहुंच जाएगी।
विपक्ष में
प्रतियोगिता के विपक्ष में बोलते हुए छात्राओं ने कहा कि स्वच्छंदता को रिश्तों के टूटने का कारण मानना बिलकुल गलत है। इससे ओछी मानसिकता प्रदर्शित होती है। आज के समय में सबको खुलकर जीने का हक है और पति हो या पत्नी एक दुसरे पर विश्वास अवश्य करना चाहिए। रिश्ता विश्वास की डोर से बंधा होता है यदि यही नहीं रहा तो रिश्तों का कोई मतलब नहीं रह जाता। उन्होंने कहा कि रिश्ते टूटने का यह कारण नहीं होकर गैर जिम्मेदाराना व्यवहार, समय का अभाव, उचित मार्गदर्शन का अभाव सहित अन्य कारणों से रिश्ते टूटते हैं।
कैसे बचाए जाएं रिश्ते
रिश्ते बचाने के लिए चाहिए कि पति-पत्नी एक दुसरे को अच्छे से समझें। एक दुसरे के माता-पिता का सम्मान करें। कभी भी किसी बात को लेकर एक दुसरे परिवारों की तुलना नहीं करें। एक दुसरे के साथ नमृता से पेश आएं, आदर भाव रखें, स्वयं की गलतियों को स्वीकार करें, अह्म ना रखें तो रिश्तों में मधुरता बनी रहेगी और स्वर्ग के समान जिंदगी भी हो जाएगी।
यह रहे विजेता
काॅलेज की हिन्दी विभागाध्यक्षा डाॅ सुनिता सियाल ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर विजेता शेखावत, द्वितीय स्थान पर शिवालिका शर्मा व पलक शर्मा रहे जबकि तीसरे स्थान पर अनुप्रेक्षा जैन रही। सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका पूनम पाण्डे, डाॅ अनिता सखलेचा और पर्सिस लतिकादास ने निभाई।
नवीन वैष्णव
(पत्रकार), अजमेर
9252958987
06-03-2018
navinvaishnav5.blogspot.com
www.facebook.com/Navinvaishnav87