Monday, 23 April 2018

देश भर में राजस्थान पुलिस की आतंकवाद से निपटने की ट्रेनिंग सर्वश्रेष्ठ- एडीजी दासोत



सहरिया जाति के नवआरक्षी बैच की पासिंग आउट परेड़ सम्पन्न
सहरिया जाति के आरक्षियों के बैच की शानदार गतिविधियां देखकर सरकार का सपना साकार होते नजर आया। यह कहना है अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राजीव दासोत का। दासोत ने सोमवार को किशनगढ़ की पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में सहरिया जाति के बैच की पासिंग आउट परेड़ की सलामी ली और उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले आरक्षियों को सम्मानित किया।
किशनगढ़ की पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में आयोजित पासिंग आउट परेड़ के मुख्य अतिथि दासोत ने कहा कि अमूमन सहरिया जाति को काफी संकोची माना जाता है। कई बार सरकार ने इनके उत्थान के लिए प्रयास किए, भर्तियां निकाली लेकिन वह पूरी नहीं हो पाई। इस बार सरकार ने सहरिया जाति का बैच ही भर्ती करने के लिए राजस्थान पुलिस को निर्देश दिए थे। इसके तहत 136 लोगों को भर्ती किया गया। इसके बाद राजस्थान की सबसे पुरानी किशनगढ़ पुलिस ट्रेनिंग स्कूल को इनको तैयार करने का जिम्मा दिया। आज इनका प्रदर्शन देखकर मन अभिभूत हो गया। उन्होंने पीटीएस के स्टाॅफ की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि पूरा बैच परेड़, ड्रिल, टर्न आउट सहित अन्य गतिविधियों में पूरी तरह प्रशिक्षित है, इसका श्रेय पीटीएस स्टाॅफ को ही जाता है। उन्होंने पीटीएस के प्रशिक्षकों को नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देने की भी घोषणा की।
नवआरक्षी हर क्षेत्र में है प्रशिक्षित
दासोत ने कहा कि आज के समय में हम आतंकवाद, नई तकनीक का दुरूपयोग, विघटनकारी ताकतों सहित अन्य समस्याओं की चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। इसके चलते इस बैच को भी इनसे निपटने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। सभी प्रशिक्षुओं के कोर्स तक में इन्हें शामिल कर दिया गया है। राजस्थान आज पूरे देश में आतंकवाद निरोधक दल के प्रशिक्षण में अव्वल है। गुजरात के कमाण्डों भी यहां प्रशिक्षण के लिए आना चाह रहे हैं।
दिखाए हैरतअंगेज करतब
दासोत ने आज नवआरक्षियों की परेड़ की सलामी ली। इसके बाद नवआरक्षियों ने एक से एक हैरतअंगेज करतब दिखाए, जिसे देखकर हर किसी ने दांतों तले अंगुली दबा ली। मुख्य अतिथि दासोत ने लगभग 9 माह की ट्रेनिंग के दौरान विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित भी किया।
वर्चुअल क्लासरूम का उद्घाटन
समारोह के बाद नवनिर्मित वर्चुअल क्लाॅस रूम का उद्घाटन भी एडीजी दासोत के हाथों करवाया गया। दासोत ने कहा कि इस वर्चुअल क्लास रूम के जरिए सातों पीटीएस में लेक्चर दिलवाने की व्यवस्था रहेगी। इससे अच्छी फैक्लटी का सभी पीटीएस के प्रशिक्षणार्थियों को लाभ मिलेगा। पीटीएस के कमाण्डेंट निर्मल शर्मा ने समारोह में पीटीएस के इतिहास पर प्रकाश डाला।
सिलोरा कैम्पस में होगी पीसीसी
दासोत ने कहा कि सिलोरा कैम्पस का भी उन्होंने निरीक्षण किया जिसमें पाया कि वहां पर पीसीसी व रिफ्रेशर्स कोर्स आसानी से करवाए जा सकते हैं। कैम्पस में हजारों की संख्या में पेड़-पौधों ने भी उनका मनमोह लिया। उन्होंने कहा कि इस हरियाली युक्त कैम्पस का आगामी भविष्य में पूरा सदुपयोग किया जाएगा। यहां पीसीसी करवाने के लिए भी वह आदेश जारी करेंगे।
यह रहे मौजूद
मुख्य विधि प्रशिक्षक सिलोरा कैम्पस भूराराम खिलेरी ने बताया समारोह में अधिकांश पुलिस अधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। अजमेर रेंज आईजी मालिनी अग्रवाल, अजमेर जिला पुलिस कप्तान राजेन्द्र सिंह, जीआरपी एसपी सुनिल बिश्नोई, एएसपी ग्रामीण देवेन्द्र बिश्नोई, एएसपी सिटी भोलाराम यादव सहित अन्य पुलिस अधिकारी व अजमेर किशनगढ़ के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
नवीन वैष्णव
(पत्रकार), अजमेर
9252958987
23-04-2018
navinvaishnav5.blogspot.com
www.facebook.com/Navinvaishnav87

Saturday, 21 April 2018

प्रशिक्षु जवानों की ट्रेनिंग पूरी, पासिंग आउट परेड़ 23 को

पुलिस बेड़े में शामिल होंगे 134 जवान
राजस्थान पुलिस के जवानों को किशनगढ़ की पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में पूरी तरह प्रशिक्षित कर दिया गया है। प्रशिक्षण के बाद 23 अप्रेल को पासिंग आउट परेड़ का आयोजन रखा गया है। इसके मुख्य अतिथि अतिरिक्त महानिदेशक प्रशिक्षण राजीव दासोत रहेंगे।
किशनगढ़ की पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के मुख्य विधि प्रशिक्षक सिलोरा कैम्पस भूराराम खिलेरी ने बताया कि नवआरक्षी प्रशिक्षुओं के 63वें बैच की पिछले 36 सप्ताह से स्कूल में प्रशिक्षण दिया जा रहा था। प्रशिक्षुओं को कड़े से कड़ा प्रशिक्षण दिया गया, जिससे कि वह हर परिस्थिति में नौकरी कर सके और प्रदेश की कानून व्यवस्था में अपना सहयोग प्रदान करें।
जंगल में भी दी ट्रेनिंग
मुख्य विधि प्रशिक्षक भूराराम खिलेरी बताते हैं कि प्रशिक्षुओं को आपदा राहत, कानून व्यवस्था, इनडोर-आउटडोर फायरिंग, जंगल में रहने सहित अन्य ट्रेनिंग दी गई। उन्होंने कहा कि नवआरक्षियों को माॅडल पुलिस स्टेशन और पुलिस स्टेशन का निरीक्षण भी करवाया और यहां की कार्यप्रणाली के बारे में समझाया। वहीं वीआईपी विजिट, बड़े मेलों व अन्य भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में भी डयूटी करवाकर प्रशिक्षण दिया गया।
दिखाएंगे हैरतअंगेज कारनामे
खिलेरी ने बताया कि समारोह की शुरूआत सुबह 7 बजे पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के मैदान पर होगी। मुख्य अतिथि एडीजी ट्रेनिंग राजीव दासोत का कमाण्डेंट निर्मल कुमार शर्मा द्वारा स्वागत किया जाएगा। इसके बाद दासोत परेड़ का निरीक्षण करेंगे। नवआरक्षी प्रशिक्षुओं को कर्तव्य व निष्ठा के साथ काम करने की शपथ भी दिलवाई जाएगी। नवआरक्षी परेड़ करेंगे जिसे सलामी मुख्य अतिथि दासोत द्वारा दी जाएगी। बाद में नवआरक्षी घोड़े के जरिए व ग्राउण्ड पर भी हैरतअंगेज कारनामे का प्रदर्शन करेंगे। खिलेरी ने कहा कि प्रशिक्षण अवधि के दौरान विभिन्न गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले आरक्षियों को मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा।
यह होंगे शामिल
समारोह में अजमेर रेंज आईजी मालिनी अग्रवाल, अजमेर पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह, जीआरपी पुलिस अधीक्षक सुनिल कुमार बिश्नोई, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक कैलाश बिश्नोई, हाड़ी रानी बटालियन की कमाण्डेंट पूजा अवाना सहित पुलिस विभाग के कई अधिकारियों के समारोह में सम्मिलित होने की संभावना है।
नवीन वैष्णव
(पत्रकार), अजमेर
9252958987
21-04-2018
navinvaishnav5.blogspot.com
www.facebook.com/Navinvaishnav87

Wednesday, 18 April 2018

पुलिस का एक चेहरा यह भी, अनाथ बेटी का धूमधाम से किया कन्यादान


पुलिस को अधिकतर अपनी कार्यप्रणाली के लिए भला-बुरा सुनने को मिलता है, लेकिन इस बार पुलिस का ऐसा चेहरा सामने आया है, जिसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। दरअसल टौंक जिले के दतवास थाना पुलिस ने एक अनाथ बालिका को गोद लेकर उसका कन्यादान किया है। पुलिस ने बालिका के विवाह का पूरा खर्च तो उठाया ही यहां तक कि बरातियों के स्वागत और सत्कार में भी में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। विवाह के सभी कार्यक्रम भी थाना परिसर में ही सम्पन्न हुए।
दतवास गांव की रहने वाली ममता महावर के सिर से बचपन में ही पिता का साया उठ गया। इसके बाद ईकलौता भाई की भी डेढ़ साल पहले लम्बी बीमारी से मौत हो गई। ममता की मानें तो भाई की बीमारी में उन्हें काफी कर्जा उधार लेना पड़ा था। इसके बाद वह खुद भी मजदूरी करने लगी थी लेकिन फिर भी कर्ज नहीं चुका पा रही थी।
नरेगा की राशि से चमत्कार
दतवास थानाधिकारी उपनिरीक्षक दयाराम चैधरी बताते हैं कि गत दिनों ममता ने उनके थाना परिसर में नरेगा के तहत काम किया था। उसकी मजदूरी के रूपए किसी कारणवश नहीं आए थे। जिसकी शिकायत उसने थाना पुलिस को दी। स्टाॅफ से उन्हें जानकारी मिली तो उन्होंने सरपंच से राशि जल्द ही दिलवाने का निवेदन किया और उक्त राशि उसे मिल भी गई। बाद में थाना स्टाॅफ ने बताया कि ममता और उसकी मां की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। आगामी आखातीज यानि की 18 अप्रेल को ममता की शादी भी तय हो गई है। इस पर उन्होंने थाना स्टाॅफ के साथ मिलकर ममता का कन्यादान करवाने की ठानी और आज सम्पूर्ण रीति रिवाज विवाह के साथ ममता की शादी करवाई।
थाने में हुई मान-मनुहार
थानाधिकारी दयाराम चैधरी बताते हैं कि बारातियों का स्वागत सहित अन्य व्यवस्थाएं थाना परिसर में ही की गई। थाना परिसर आज रोशनी से सराबोर नजर आया। यहां बरातियों की अच्छे से मान-मनुहार की गई। उन्होंने कहा कि तोरण और फेरे की रस्म ममता के घर पर हुई। अन्य सभी रस्में थाना परिसर में ही करवाई गई।
सपना हुआ सच
ममता की मां सीमा देवी ने कहा कि वह आस-पास में होने वाली शादियों की धूमधाम देखकर सोचती थी कि काश उसकी बेटी ममता की भी ऐसी शादी हो, लेकिन हर बार आर्थिक तंगी का सोचकर मन मसोस कर रह जाती थी। सीमा देवी ने कहा कि थानाधिकारी दयाराम उनके लिए भगवान का रूप बनकर आए और बेटी की धूमधाम से शादी सम्पन्न करवाई।
नहीं लिया नगद सहयोग
थानाधिकारी दयाराम ने कहा कि उनके थाना स्टाॅफ ने ही शादी के लिए सभी व्यवस्थाएं की। किसी भी व्यक्ति से नगद सहयोग नहीं लिया गया। जिसने भी सहयोग की बात कही। उनसे गृहस्थी का सामान या कन्यादान के रूप में नगद राशि देने को कहा। ममता को लोगों ने भी दिल खोलकर उपहार दिए।
इन्होंने दिया आर्शिवाद
ममता को आर्शिवाद देने के लिए टौंक जिला पुलिस कप्तान योगेश दाधीच, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक अवनीश शर्मा, स्थानीय विधायक हीरालाल रेगर, अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के अध्यक्ष विकेश खोलिया सहित कई गणमान्य लोगों ने विवाह में शिरकत करके नवविवाहित दम्पति को सुखमय जीवन के लिए आर्शिवाद प्रदान किया।
नवीन वैष्णव
(पत्रकार), अजमेर
9252958987
18-04-2018
navinvaishnav5.blogspot.com
www.facebook.com/Navinvaishnav87


Tuesday, 17 April 2018

अब आधार कार्ड से लिंक के नाम पर होने लगी ठगी, आप भी रहे सतर्क

रेलवे अधिकारी को लगाया एक लाख दस हजार का चूना
आॅनलाईन ठगी की वारदातें दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है। पूर्व में जहां एटीएम ब्लाॅक के नाम पर खातों से रूपए निकालने की घटनाएं सामने आ रही थी वहीं अब आधार कार्ड से लिंक करवाने के नाम पर लोगों को शिकार बनाना शातिर ठगों ने शुरू कर दिया है। अजमेर में तो एक रेलवे अधिकारी को ही शिकार बनाकर एक लाख दस हजार का चूना लगाया है।
अजमेर मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय के कार्यालय अधीक्षक पालबीचला विनय नगर निवासी संदीप चटर्जी बताते हैं कि गत 5 अप्रेल से उसके पास आधार कार्ड को अपडेट करने और सिम से लिंक करने के लिए फोन आ रहा था। उसे कहा गया कि यदि लिंक नहीं करवाया तो उनकी सिम भी बंद हो जाएगी और खातों को भी बंद कर दिया जाएगा। यह सुनकर चटर्जी ने उन्हें एटीएम कार्ड के नम्बर बता दिए, इतना ही नहीं फोन करने वाले की कही बातों में आकर पोर्ट का मैसेज तक कर दिया।
मोबाईल बंद हुआ तो जागे
चटर्जी ने बताया कि जैसे ही उनका मोबाईल बंद हो गया तो वह निजी मोबाईल कम्पनी के कार्यालय गए और जानकारी चाही तो उन्होंने पोर्ट करवाने की बात कही। यह सुनकर चटर्जी को अपने साथ धोखाधड़ी होने का अंदेशा हुआ। इसके बाद वह सीधे बैंक गए तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। चटर्जी की मानें तो आईसीआईसीआई, बैंक आॅफ बड़ौदा और यूनियन बैंक के तीनों खातों से कुल 1 लाख 10 हजार पांच सौ रूपए आॅनलाईन ट्रांजेक्शन कर लिए। मामले में अलवर गेट थाना पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस अब आरोपियों का सुराग लगा रही है।
नहीं आते फोन-काॅल्स
यह हर व्यक्ति को समझ लेना चाहिए कि आधार कार्ड हो या बैंक के अकाऊंट से संबंधित कोई भी व्यक्ति आपको काॅल नहीं करेगा। यदि किसी कारणवश आपकी बैंक से काॅल भी आएगा तो वह आपको बैंक ही बुलाएंगे ना कि आपसे एटीएम का नम्बर, ओटीपी पूछेंगे। इसी तरह आधार कार्ड के लिंक के लिए भी कोई काॅल्स नहीं आते। आप ऐसे लोगों की डरावनी बातों से बिलकुल भी भयभीत ना हों और अपनी बैंक से संबंधित व्यक्तिगत जानकारी शेयर नहीं करें।
इन ठगों से बचें अभ्यर्थी
प्रदेश के 8 जिलों के युवाओं को सेना में भर्ती के लिए सेना मुख्यालय द्वारा आगामी 5 से 14 मई तक अजमेर की कायड़ विश्राम स्थली पर सेना की भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। रैली में अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, झालावाड, कोटा एवं राजसमंद जिलों के युवाओं को मौका दिया जाएगा।  इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है।
जिला कलक्टर गौरव गोयल ने बताया कि रैली में भाग लेने वाले जवान दलालों एवं झांसेबाजों से सावधान रहें। सेना भर्ती रैली पूरी तरह पारदर्शी एवं सुरक्षित भर्ती रैली है। इसमें कोई भी बाहरी व्यक्ति किसी तरह से प्रभाव नही डाल सकता है। ऐसे में कोई व्यक्ति या दलाल अभ्यर्थी को चयन का झांसा देता है तो वह उसके झांसे में आने के बजाए पुलिस, प्रशासन या सेना भर्ती मुख्यालय को शिकायत दे , जिससे कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो सके। अभ्यर्थी अपने सही दस्तावेज लेकर रैली में आए। कोई अभ्यर्थी किसी अन्य के दस्तावेजों से भर्ती रैली में शामिल होता है तो उसके खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। 
नवीन वैष्णव
(पत्रकार), अजमेर
9252958987
17-04-2018
navinvaishnav5.blogspot.com
www.facebook.com/Navinvaishnav87

Sunday, 15 April 2018

अब जिलेवासियों को नहीं होगी पेयजल को लेकर परेशानी,ब्लॉग पर जिला कलक्टर ने लिया एक्शन

जलदाय विभाग की माॅनिटरिंग का जिम्मा एसडीएम को
अजमेर में जलदाय विभाग की अनियमितताओं को लेकर शनिवार को मैंने ब्लाॅग लिखा था और इनसे रूबरू करवाया था। इस ब्लाॅग पर जिला कलक्टर गौरव गोयल ने गंभीरता दिखाते हुए एक्शन लिया। उन्होंने रविवार को छुट्टी का दिन होने के बावजूद भी आदेश जारी कर उपखण्ड अधिकारियों को जलापूर्ति पर विशेष निगरानी रखने, जलदाय विभाग कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं।
जिला कलक्टर गौरव गोयल ने जिले के सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आगामी दो माह गर्मी  एवं पेयजल के लिहाज से महत्वपूर्ण है। सभी उपखण्ड अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में पेयजल को लेकर किसी तरह की गड़बड़ी ना हो। सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में जलदाय विभाग के कार्यालय, शिकायत निराकरण के लिए कॉल सेन्टर तथा पम्प हाउस का समय-समय पर निरीक्षण करें। अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि जलापूर्ति को लेकर आमजन द्वारा की जा रही शिकायतों का समय पर निस्तारण हो। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि जलापूर्ति व्यवस्था की लगातार मॉनिटरिंग की जाए। उपखण्ड अधिकारी अपने साथी अधिकारियों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी जलापूर्ति को स्वयं मॉनिटर करें। इसी तरह जलदाय विभाग के विभिन्न विकास कार्यों का भी निरीक्षण करे जिससे कि आमजन को किसी भी सूरत में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
गंदे पानी और अनियमित जलापूर्ति
शनिवार के ब्लाॅग में मैंने जलदाय विभाग द्वारा शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी व जिला कलक्टर गौरव गोयल के आदेशों की भी परवाह नहीं करने की बात लिखी थी। साथ ही अवगत करवाया था कि कई क्षेत्रों में जलापूर्ति नियमित नहीं हो रही है, वहीं कुछ क्षेत्रों में गंदा पानी भी आ रहा है जिससे लोग बीमार पड़ रहे हैं।
कलक्टर का आभार
जिला कलक्टर गौरव गोयल काफी एक्टिव हैं। शुरू से ही देखा गया है कि आमजन की समस्या पर खासे गंभीर भी रहते हैं। जैसे ही उन्हें खबर मिलती है कि आमजन की कोई परेशानी है, उसको लेकर संबंधित अधिकारी को निर्देश देकर आमजन को राहत प्रदान करते हैं। जनप्रतिनिधियों की बातों को भी पूरा तव्वजो देते हैं। यही कारण है कि कलक्टर गोयल सभी के पसंदीदा हैं और कभी किसी भी विवादों में नहीं रहे हैं। अधिकारियों में भी बराबर तालमेल बनाकर रखते हैं। आमजन की जलापूर्ति के कारण हो रही परेशानी पर गंभीरता दिखाने के लिए उनका हार्दिक आभार। आपके उज्जवल भविष्य के लिए परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करता हूं।
नवीन वैष्णव
(पत्रकार), अजमेर
9252958987
15-04-2018
navinvaishnav5.blogspot.com
www.facebook.com/Navinvaishnav87

Saturday, 14 April 2018

गर्मी के शुरूआती दौर में ही फेल हो रही जलदाय विभाग की व्यवस्थाएं


कहीं गंदा पानी हो रहा सप्लाई, तो कहीं पेयजल को तरस रहे लोग
अजमेर का जलदाय विभाग शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी व जिला कलक्टर गौरव गोयल के आदेशों के बावजूद भी अपने कर्तव्यों का ढंग से निर्वहन नहीं कर रहे। इसके चलते गर्मी के शुरूआती दिनों में ही जलदाय विभाग की व्यवस्थाएं फेल होती नजर आ रही है और आमजन को इनका खामियाजा उठाना पड़ रहा है।
भीषण गर्मी में लोगों को पेयजल संकट नहीं उठाना पड़े। इसके लिए शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी और जिला कलक्टर गौरव गोयल ने अलग-अलग बैठकें लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके बावजूद भी विभाग के अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। शहर के कई ऐसे ईलाके हैं जहां पानी नहीं मिल पा रहा है तो वहीं कई ईलाकों में गंदा पानी आ रहा है जिससे लोग बीमार हो रहे हैं। शनिवार को नवाब का बेड़ा क्षेत्र के लोगों ने बताया कि पिछले काफी समय से वह गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। कई बार स्थानीय जलदाय विभाग के कार्यालय में शिकायत कर दी गई लेकिन इसके बाद भी किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। ऐसे में स्थानीय बाशिंदे गंदा पानी ही पी रहे हैं। स्थानीय शालू रामनानी की मानें तो उसकी एक साल की बेटी को इस पानी से उल्टी-दस्त की शिकायत भी हो गई। डाॅक्टर ने पानी के कारण ही तबियत बिगड़ने की बात कही और बोतलबंद पानी पिलाने की हिदायत भी दी। शालू ने कहा कि इस संबंध में भी जलदाय विभाग को अवगत करवाया गया लेकिन फिर भी उन्होंने क्षेत्र में आकर पाईपलाईन की सुध लेने तक की जहमत भी नहीं उठाई।
कहीं नहीं हो रही नियमित जलापूर्ति
कई ईलाके ऐसे भी है जहां पर जलदाय विभाग की ओर से जलापूर्ति भी नहीं हो रही, या कहीं हो रही है तो प्रेशर से नहीं हो रही। इससे लोगों को पेयजल का संकट होने लगा है। इस संबंध में शिकायत भी की जाती है लेकिन विभाग के कार्मिक तो मानो कुम्भकर्णी नींद में सोए हुए हैं। सवाल तो यह उठता है कि जब मंत्री और कलक्टर के आदेश पर भी जब अधिकारी व कर्मचारी काम नहीं कर रहे तो फिर आम जनता के कहने पर तो क्या काम होगा?
नवीन वैष्णव
(पत्रकार), अजमेर
9252958987
14-04-2018
navinvaishnav5.blogspot.com
www.facebook.com/Navinvaishnav87

Sunday, 1 April 2018

बेटियों को बचाने के लिए दिव्यांग कलाकार 1500 किलोमीटर की व्हील चेयर यात्रा पर


बेटियों को बचाने के लिए दिव्यांग कलाकार विनोद ठाकुर 1500 किलोमीटर की व्हील चेयर यात्रा पर निकले है। यात्रा दिल्ली के इंडिया गेट से शुरू होकर मुम्बई तक चलेगी। विनोद रविवार को अजमेर पहुंचे। उन्होंने सुप्रसिद्ध ख्वाजा साहब की दरगाह में हाजिरी भी दी।
स्टार प्लस पर आने वाले नच बलिए कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले दिव्यांग कलाकार विनोद ठाकुर इन दिनों व्हील चेयर यात्रा पर निकले हैं। ठाकुर ने कहा कि वर्तमान में बेटियों को गर्भ में ही मरवा दिया जाता है। इससे वह खासे आहत हैं। आमजन को बेटियों से नफरत की बजाय प्यार करने का संदेश देने के लिए वह यात्रा पर निकले हैं। वह जहां से भी गुजर रहे हैं बेटियों को बचाने और बेटियों को पढ़ाने की अपील भी कर रहे हैं। विनोद ने अजमेर पहुंचने पर ख्वाजा साहब की पवित्र मजार पर अकीदत के फूल और मखमली चादर पेश की। खादिम कुतुबुद्दीन सकी ने उन्हें जियारत करवाकर तबर्रूख भेंट किया और उनकी व उनकी टीम की दस्तारबंदी भी की। विनोद की यात्रा के दौरान उनकी 4 सदस्यीय टीम भी साथ चल रही है।
मन के जीते जीत
विनोद ने जियारत के बाद यह संदेश दिया कि कोई भी दिव्यांग खुद को कमजोर महसूस नहीं करे। उसके दो पांव नहीं होने के बावजूद भी उसने डांस की दुनिया में अच्छा नाम रोशन किया है तो कोई अन्य दिव्यांग भी कुछ कर सकता है। उन्होंने सामान्यजनों से भी अपील की है कि वह दिव्यांगों की उपेक्षा करने की बजाय उन्हें प्रोत्साहित करें। विनोद ने कहा कि दिव्यांगों के लिए वह जल्द ही फिल्म भी बना रहे है। जिसमें दिव्यांगों को मोटिवेट किया जाएगा।
नवीन वैष्णव
(पत्रकार), अजमेर
9252958987
01-04-2018
navinvaishnav5.blogspot.com
www.facebook.com/Navinvaishnav87