Monday, 24 September 2018

पीडब्ल्यूडी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता और पांच ठेकेदारों के खिलाफ होगा मुकदमा दर्ज

भ्रष्ट एसीई महेन्द्र कुमार गुप्ता

मुख्यालय को भेजी गई एफआईआर, ठेकेदारों को भी माना दोषी
नवीन वैष्णव@ अजमेर
अजमेर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के हत्थे चढ़े सार्वजनिक निर्माण विभाग के दिग्गज अधिकारी अतिरिक्त मुख्य अभियंता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। मामले में एसीबी ने रिश्वत देने वाले ठेकेदारों को भी आरोपी माना है।
अजमेर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक कैलाशचन्द्र बिश्नोई ने बताया कि गत 18 सितम्बर को सार्वजनिक निर्माण विभाग के दिग्गज अधिकारी अतिरिक्त मुख्य अभियंता महेन्द्र कुमार गुप्ता को पांच लाख 25 हजार रूपए की बड़ी रकम के साथ उनकी निजी कार में पकड़ा था। उक्त राशि के संबंध में वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके थे। एसीबी ने जब जांच की तो सामने आया कि पांच अलग-अलग लिफाफों में गुप्ता ने विभाग में काम करने वाले ठेकेदारों से रिश्वत ही ली थी जिसमें रकम के साथ एक नया मोबाईल भी शामिल था। उन्होंने कहा कि रिश्वत देना और लेना दोनों अपराध है, ऐसे में गुप्ता और ठेकेदारों के खिलाफ एफआईआर जयपुर स्थित एसीबी मुख्यालय भिजवाई गई है। स्वीकृति मिलते ही सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी।
जुलाई के बाद नहीं निकाली राशि
एसीबी एसपी बिश्नोई ने कहा कि अतिरिक्त मुख्य अभियंता गुप्ता के बैंक खाते की जांच की गई तो यह सामने आया कि गुप्ता ने जुलाई के बाद अपने खाते से कोई राशि नहीं निकाली है। इससे साफ जाहिर होता है कि गुप्ता के पास मिली रकम रिश्वत की ही थी। गुप्ता से पूछताछ भी की गई लेकिन फिलहाल वह कुछ भी नहीं कबूल रहे। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद गुप्ता के सीज किए गए बैंक लॉकर्स व सम्पत्ति की भी जांच की जाएगी।
रिटायरमेंट से पहले जाएंगे जेल!
इसी माह एसीई गुप्ता का रिटायरमेंट भी बताया जा रहा है लेकिन गुप्ता रिटायरमेंट के दिन से पहले जेल भी पहुंच सकते हैं। एसीबी भी पूरा प्रयास कर रही है कि मुख्यालय से अनुमति मिलते ही गुप्ता को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई अमल में लाए।
भूमिगत हुए ठेकेदार
पूर्व में जब गुप्ता को बड़ी रकम के साथ पकड़ा गया तो यह कयास लगाया जा रहा था कि किसी ठेकेदार ने ही रिश्वत लेने की सूचना एसीबी को दी है, लेकिन आज एसपी कैलाश चन्द्र बिश्नोई ने यह भी साफ कर दिया कि सूचना देने वाला ठेकेदार नहीं है। उन्होंने कहा कि ठेकेदारों के खिलाफ आईपीसी की धारा 102 बी में तो एसीई गुप्ता के खिलाफ पीसी एक्ट की  धारा 8 और 13 व आईपीसी की 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज होगा।
एसीबी की अपील
अजमेर एसीबी के मुखिया और भ्रष्टाचारियों के दुश्मन कैलाश चंद्र बिश्नोई ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई भी सरकारी नुमाईंदा उनसे काम के बदले रिश्वत मांगता है, तो वह सीधे उन्हें शिकायत दें। इसमें वह बिलकुल भी भयभीत ना हों। ऐसे घूसखोरां को वह सबक सिखा देंगे। जिससे कि कोई ओर घूस लेने से पहले सोचेगा और आम आदमी के काम बिना किसी रूकवाट के पूरे हो सकेंगे।
नवीन वैष्णव
(पत्रकार), अजमेर
9252958987, 9351087614
24-09-2018
Blogg- navinvaishnav5.blogspot.com
Facebook- www.facebook.com/Navinvaishnav87
Instagram- www.instagram.com/navinvaishnav87

#नोट- कृपया खबरों को बिना अनुमति के कॉपी ना करें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।




Wednesday, 12 September 2018

*आईएएएस पति की अय्याशी और मारपीट से दुखी होकर आईआरएस बिन्नी शर्मा ने की थी खुदकुशी*



*वृद्ध पिता न्याय के लिए काट रहा पुलिस थाने के चक्कर*
नवीन वैष्णव@ अजमेर
जयपुर के राजस्व विभाग में कार्यरत आईआरएएस अधिकारी के मामले में अब तक पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। मृतका का वृद्ध पिता न्याय की गुहार लेकर लगातार बजाज नगर थाने के चक्कर काट रहा है। मृतका के पति पर नाबालिग सहित अन्य से दुष्कर्म के भी संगीन आरोप जड़े हैं। वहीं पुलिस ने हाईकोर्ट के आदेशों का हवाला देकर कार्रवाई नहीं करने की बात कही है। 
अजमेर निवासी चन्द्रमोहन शर्मा खुदकुशी करने वाली बिन्नी शर्मा के पिता हैं। शर्मा ने कहा कि गत 6 अगस्त को उसकी बेटी बिन्नी ने खुदकुशी की थी। इसकी नामजद रिपोर्ट और इसके जिम्मेदार बिन्नी के पति गुरप्रीत सिंह वालिया जो कि इंडियन अकाउंट सर्विस में है और चण्डीगढ़ में कार्यरत है, उसके खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि उच्च पद पर होने के कारण गुरप्रीत सिंह और उसकी पत्नी रविन्द्र कौर के खिलाफ पुलिस एक्शन लेने से घबरा रही है। शर्मा ने कहा कि वह कार्रवाई की मांग को लेकर कई बार बजाज नगर थाना पुलिस से गुहार लगा चुके हैं लेकिन वहां कोई सुनवाई तक नहीं होती। 
*अय्याश है गुरप्रीत!*
चन्द्रमोहन शर्मा ने आरोप लगाया कि आरोपी गुरप्रीत अय्याश किस्म का है। उसकी इन हरकतों से ही बिन्नी परेशान रहती थी। गुरप्रीत ने उनके घर में काम करने वाली 15 साल की नाबालिग के साथ भी कई बार दुष्कर्म किया वहीं उसके कई अन्य महिलाओं के साथ भी अवैध संबंध थे जिसकी सारी जानकारी बिन्नी ने अपनी डायरी में लिखी है। उक्त डायरी भी पुलिस को दे दी गई। उन्होंने कहा कि गुरप्रीत को जब भी गलत काम करने से बिन्नी रोकती तो वह बिन्नी व उसके दो मासूम बेटों के साथ मारपीट पर उतारू हो जाता था। इसके सीसीटीवी फुटेज भी उन्होंने उपलब्ध करवाए हैं। 
*नानी नानी के साथ रह रहे दोनों बेटे*
मृतका बिन्नी शर्मा के दो बेटे हैं। एक बेटा पहली कक्षा में पढ़ता है तो दुसरा अभी दो साल का ही है। दोनों अपनी मां बिन्नी को याद करके बेहद रोते हैं। दोनों बच्चों का पालन पोषण नाना-नानी ही कर रहे हैं। 
*हाईकोर्ट ने लगा रखी रोक*
इस पूरे मामले पर जब जयपुर शहर पूर्व के पुलिस उपायुक्त गौरव यादव से बात की तो उन्होंने कहा कि आरोपी भले ही कोई भी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा। आरोपी गुरप्रीत वालिया ने हाईकोर्ट की शरण ले ली थी। ऐसे में हाईकोर्ट ने आगामी तारीख तक उसकी गिरफ्तारी पर रोक के आदेश दिए थे। ऐसे में गिरफ्तारी नहीं की गई। उन्होंने कहा कि शर्मा ने नाबालिग से दुष्कर्म के जो आरोप लगाए हैं। उस संबंध में पूर्व में भी नाबालिग के घर पुलिसकर्मियों को भेजा गया लेकिन पीड़िता की मां ने कोई कार्रवाई नहीं करने की बात कही। आज भी पुलिसकर्मियों को भेजकर उनसे रिपोर्ट देने के लिए समझाईश की गई है। रिपोर्ट आते ही इसका अलग से मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी। 
नवीन वैष्णव
(पत्रकार), अजमेर
9252958987, 9351087614
12-09-2018
Blogg- navinvaishnav5.blogspot.com
Facebook- www.facebook.com/Navinvaishnav87
Instagram- www.instagram.com/navinvaishnav87

Monday, 10 September 2018

आनंदपाल का गुर्गा और जोर्डन हत्याकाण्ड का मुख्य आरोपी कालू गिरफ्तार




नवीन वैष्णव@ अजमेर
बीकानेर रेंज का आईजी बनते ही दिनेश एम एन ने फिर अपने चिर परिचित अंदाज में काम करना शुरू कर दिया है। वहीं उनके आने से रेंज के जिला पलिस कप्तान भी एक्टिव हो गए हैं और अपराधियों की धरपकड़ पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। इस बार रेंज की टीम ने दिनेश एम एन के निर्देशन में आनंदपाल के गुर्गे और बहुचर्चित जोर्डन हत्याकाण्ड के मुख्य आरोपी जगतपाल उर्फ कालू को उसके साथियों के साथ हथियार सहित दबोचने में सफलता प्राप्त की है।
श्रीगंगानगर के पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने बताया कि आईजी दिनेश एम एन के निर्देश पर कुख्यात बदमाशों के लिए चुरू, हनुमानगढ एवं श्रीगंगानगर पुलिस की टीमों का गठन किया गया। इसी दौरान ईआरटी कमांडो सुरेश कस्वां को मुखबिर से सूचना मिली कि कुख्यात बदमाश जगतपाल अपने सहयोगियों के साथ हथियारों से लैस होकर डैकती की बडी योजना बना रहा है। इस पर टीम ने चूरू जिले के साहवा गांव स्थित गौरीशंकर सैनी के मकान की घेराबंदी करके दबिश दी। मकान में हनुमानगढ़ के मेघाना निवासी जगतपाल सिंह उर्फ कालू , हनुमानगढ़ निवासी जसविन्द्र, परलिका हनुमानगढ़ निवासी बलराम जाट, सोनड़ी हनुमानगढ़ निवासी विक्रम जाट और कृष्ण कुमार जाति जाट को गिरफ्तार किया गया। इन बदमाशों के कब्जे से एक 9 एमएम पिस्टल मय मैगजीन, 5 जिंदा कारतूस, एक पिस्टल 30 एमएम मय मैगजीन मय 10 जिंदा कारतूस, एक मैगजीन 30 एमएम मय जिंदा कारतूस, एक देशी कट्टा मय 3 जिंदा कारतूस, एक लोहे का कटर मय पाईप लगा सामान सहित अन्य वस्तुएं भी बरामद की है। यादव ने कहा कि पांचों मुलजिमों ने रात्रि में बडी डैकती की तैयारी एवं योजना बनाया जाना स्वीकार किया।
पांच हजार का था ईनाम
एसपी यादव ने कहा कि कुख्यात बदमाश जगतपाल सिंह उर्फ कालू पर 5 हजार का ईनाम घोषित किया गया था। कालू कई मामलों में वांछित चल रहा है। हाल ही में उसने सरदारशहर से एक आईटेन कार लूटी थी जो बरामद कर ली गई है। वहीं क्रेटा कार की लूट सहित कई अन्य मामलों में भी वह फरार चल रहा था। आरोपी कालू के कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह से भी तार जुड़े हुए थे। वह आनंदपाल सिंह के लिए भी कई वारदातें कर चुका था। यादव ने बताया कि कालू के साथ पकड़े गए अन्य बदमाशों के खिलाफ भी कई संगीन मामले दर्ज हैं।
आईजी को आज मिली राहत
बीकानेर रेंज के मुखिया दिनेश एम एन को आज ही बहुचर्चित सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले में राहत मिली है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने भी निचली अदालत के फैसले को स्थगित रखते हुए डीजी बंजारा, राजकुमार, दिनेश एम एन सहित अन्य को बरी कर दिया वहीं इसे चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया। इस फैसले के बाद सूबे की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी दिनेश एम एन को इसके लिए बधाई दी। वहीं प्रदेश भर से दिनेश एम एन को शुभकामनाएं मिल रही है। आपको बता दें कि दिनेश एम एन के खुद के इतने फोलोवर्स और शुभचिंतक हैं जितने कई राजनेताओं के नहीं है। सोशल मीडिया पर भी दिनेश एम एन छाए रहते हैं।
नवीन वैष्णव
(पत्रकार), अजमेर
9252958987, 9351087614
10-09-2018
Blogg- navinvaishnav5.blogspot.com
Facebook- www.facebook.com/Navinvaishnav87
Instagram- www.instagram.com/navinvaishnav87

Saturday, 8 September 2018

सरकार की वादाखिलाफी से सेवारत डॉक्टर्स खफा, 17 से आंदोलन की राह पर


नवीन वैष्णव अजेर
राजस्थान सरकार की वादाखिलाफी मरीजों के लिए फिर परेशानी बढ़ा सकती है। सेवारत डॉक्टर्स सरकार की वादाखिलाफी से खासे नाराज हैं। सेवारत डॉक्टर्स ने सरकार को अल्टीमेटम दे दिया है। यदि सरकार नहीं चेतती तो एक बार फिर प्रदेशस्तरीय आंदोलन होगा।
अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ अजय चौधरी ने बताया कि लगभग नौ माह पहले राज्य सरकार के साथ हुए समझौते पर अब तक कोई अमल नहीं किया गया जिससे संघ के सभी सदस्यों में गहरा रोष व्याप्त है। सरकार हर बार सेवारत चिकित्सकों को केवल मात्र आश्वासन दे रही है जो कि गलत है। इन सबको लेकर संघ के सदस्यों की सहमति से यह निर्णय लिया गया है कि आगामी 17 सितम्बर से पुनः आंदोलन की राह पकड़ी जाएगी और इस बार आर-पार की लड़ाई शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि सेवारत चिकित्सक कभी भी नहीं आंदोलन करना नहीं चाहता लेकिन यह सरकार उन्हें मजबूर कर रही है। चौधरी ने साफ कहा कि पूर्व में भी चिकित्सा मंत्री और मंत्री मण्डलीय उपसमिति से चर्चा की गई लेकिन इसके बाद भी चिकित्सकों की मांगे जस की तस बनी हुई है। चिकित्सकों को खासी परेशानियां भी उठानी पड़ रही है। सरकार अगर 17 सितम्बर तक उनकी मांगे नहीं मानती है तो संघ आंदोलन की राह पर जाएगा। इस बार तब तक आंदोलन समाप्त नहीं किया जाएगा जब तक कि मांगे नहीं मान ली जाती।
दो बार हो चुकी है हड़ताल 
सेवारत चिकित्सक पूर्व में दो बार हड़ताल कर चुके हैं। नवम्बर माह में जहां 8 दिन की हड़ताल हुई थी वहीं दिसम्बर में लगातार 12 दिन की हड़ताल हुई थी। जिससे चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई थी। मरीज बेहाल हो गए थे। इसके बाद सरकार ने वार्ता के लिए बुलवाकर जल्द मांगे पूरी करने का लिखित में भी दिया था। संघ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ अजय चौधरी ने कहा कि चिकित्सक लगभग 9 माह से सरकार की ओर मुंह ताक रहे हैं लेकिन सरकार है कि चिकित्सकों के सब्र का इंतहा ले रही है तो अब चिकित्सक भी पीछे हटने वाले नहीं है। अब मांगे मनवाकर ही दम लेंगे। उन्होंने साफ कहा कि यदि हड़ताल होती है और मरीज परेशान होते हैं तो इसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी ना कि चिकित्सक।
सरकार से अपील
राज्य सरकार को चाहिए कि जिन मांगों पर लिखित में सहमति दी गई है। उन्हें जल्द से जल्द पूरा करे। जिससे कि प्रदेश के मरीजों को इसका खामियाजा नहीं भुगतना पड़े। ऐसा ना हो कि फिर चिकित्सक बेमियादी हड़ताल पर चले जाएं और कुछ मरीजां को अपनी जान भी देनी पड़े।
नवीन वैष्णव
(पत्रकार), अजमेर
9252958987, 9351087614
08-09-2018
navinvaishnav5.blogspot.com
www.facebook.com/Navinvaishnav87

Friday, 7 September 2018

चैन स्नेचर गिरोह का पर्दाफाश, दो शातिर गिरफ्तार

चैन स्नेचर 




तीन शातिर बाईक चोर से दस बाईक बरामद
नवीन वैष्णव@ अजमेर
अजमेर जिला पुलिस के लिए शुक्रवार का दिन अच्छा साबित हुआ। जहां क्रिश्चयनगंज थाना क्षेत्र में चैन स्नेचर दबोच लिए गए वहीं ब्यावर सिटी थाना पुलिस के हाथ बाईक चोर गिरोह हाथ लग गया। 
अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि गुरूवार सुबह मंजू अग्रवाल नामक महिला के गले पर झपट्टा मारकर अज्ञात बदमाशों ने सोने की चैन उड़ा ली थी। इसके बाद थानाधिकारी लिखमाराम सहित अन्य ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूरी रात सघन तलाशी करके दो बदमाशों को दबोच लिया। उनके कब्जे से लूटी गई सोने की चैन और वारदात में प्रयुक्त बाईक बरामद कर ली गई। दोनों आरोपी मुजफ्फर नगर निवासी रिजवान उर्फ काला और मौहम्मद ईरफान उर्फ भोला को गिरफ्तार किया गया। दोनों के कब्जे से लूटी गई सोने की चैन और बाईक बरामद की है। दोनों आरोपी गत 30 अगस्त को वारदात में प्रयुक्त बाईक लेकर अजमेर आए थे। दोनों ने तय प्लानिंग के तहत उक्त वारदात अंजाम दी थी। एसपी राजेश सिंह ने कहा कि दोनों बदमाशों से ओर भी कई वारदातें खुल सकती है। उत्तर प्रदेश पुलिस से भी दोनों का आपराधिक रिकॉर्ड मांगा जा रहा है। उक्त वारदात को खोलने में क्रिश्चयनगंज थानाधिकारी लिखमाराम, एएसआई उगमाराम, हैड कॉन्सटेबल भगवान सिंह, साईबर सैल प्रभारी जगमाल दायमा, कॉन्सटेबल रामनिवास, राजकुमार सहित अन्य थे। सभी को पुरस्कृत किया जाएगा। 
बाईक से पहुंचे थे अजमेर
अजमेर शहर में चैन स्नेचिंग करने वाले गिरोह के दोनों बदमाश उत्तरप्रदेश से बाईक के जरिए अजमेर आए थे। एसपी सिंह ने कहा कि दोनों बदमाशों ने अन्य भी वारदातें अंजाम दी होगी, उसका पता लगाया जा रहा है। अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है। उन्होंने कहा कि दोनों बदमाश गत 30 अगस्त से अजमेर में थे और गंज थाना क्षेत्र की होटल में रूके हुए थे। 
उत्तर प्रदेश के बदमाश सक्रिय
शहर में पिछले कुछ समय से होने वाली वारदातों में उत्तर प्रदेश के बदमाशों का काफी कनेक्शन मिला है। भले वो प्रोपर्टी संबंधी विवाद हो या फिर लूट या अन्य कोई वारदात। एसपी राजेश सिंह ने कहा कि अजमेर जिले की जनता को प्रोपर्टी संबंधी मामलों में परेशान नहीं होना पड़ेगा। उनका फोकस प्रोपर्टी संबंधी विवादों या उनसे जुड़े मामलों की ओर रहेगा, जिससे कि आमजन को परेशान नहीं होना पड़े और उनकी मेहनत की कमाई को कोई ओर ना ले जा सके। 
तीन बाईक चोर गिरफ्तार
एसपी राजेश सिंह ने बताया कि ब्यावर सिटी थाना पुलिस ने भी वाहन चोरी के मामले में विशेष प्रयास करके गिरोह के तीन सदस्यों को दबोचा है। उक्त सदस्य ब्यावर शहर सहित अन्य स्थानों पर लावारिस खड़े वाहनों को चुरा कर ओने पौने दामों पर बेच देते थे। पकड़े गए गिरोह के सदस्यों में जैतारण निवासी शौकत, ब्यावर छावनी निवासी आलू उर्फ मुकेश और विनोद होटल के पीछे झुग्गी बस्ती निवासी करण उर्फ जलालुद्दीन शामिल है। तीनों के कब्जे से चोरी गई दस बाईक जप्त की गई है। अन्य वारदातां का भी खुलासा हो सकता है।  कार्रवाई करने वाली टीम में ब्यावर थानाधिकारी रविन्द्र प्रताप सिंह, सहायक उपनिरीक्षक सुखराम, प्रभातीलाल, हैडकॉन्सटेबल सुखराम, जगमोहन, बृजमोहन सहित अन्य थे। उक्त बदमाशों से गहन पूछताछ की जा रही है। कई ओर चोरी की वारदातें भी खुल सकती है।
नवीन वैष्णव
(पत्रकार), अजमेर
9252958987, 9351087614
07-09-2018
navinvaishnav5.blogspot.com
www.facebook.com/Navinvaishnav87

Sunday, 2 September 2018

4 साल की मासूम के साथ 12 वर्षीय किशोर ने किया दुष्कर्म


नवीन वैष्णव @ अजमेर
उदयपुर के झाड़ोल थाना क्षेत्र में चार साल की मासूम से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मासूम के साथ 12 साल के किशोर ने यह घिनौनी हरकत की है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर मासूम बच्ची का मेडिकल मुआयना करवाया है।
झाड़ोल थानाधिकारी चन्द्रशेखर पालीवाल ने बताया कि थाने से तीन किलोमीटर दुर के गांव में 4 साल की मासूम से दुष्कर्म की शिकायत मिली। इस पर उन्होंने 12 साल से कम की मासूम के साथ दुष्कर्म के नए नियमों के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आज मासूम का उदयपुर के जिला अस्पताल में मेडिकल मुआयना करवाया गया है। एफएसएल की टीम ने भी मौके की गहनता से जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए हैं। उन्होंने कहा कि मासूम से दुष्कर्म करने वाला नाबालिग बताया जा रहा है। कोई उसकी उम्र 10 साल बता रहा है तो कोई 12 साल। फिलहाल उसे फरार कर दिया गया है। उसकी तलाश की जा रही है। पालीवाल ने कहा कि किशोर मासूम बच्ची को खिलाने के बहाने घर में ले गया था। किशोर के घर पर कोई नहीं था। इसका फायदा उठाकर उसने मासूम के साथ दुष्कर्म कर दिया।
एक दिन बाद मेडिकल
मासूम के साथ शनिवार को दुष्कर्म होने के बावजूद भी रविवार को उदयपुर के जिला अस्पताल में मेडिकल मुआयना करवाया गया। इसमें पुलिस की लेटलतीफी सामने आई है हालांकि थानाधिकारी चन्द्रशेखर पालीवाल ने इससे इंकार किया है। उन्होंने कहा कि रात्रि आठ बजे पीड़िता बच्ची के परिजन जब मजदूरी से घर आए तो उन्हें घटना की जानकारी मिली। इसके बाद देर रात रिपोर्ट दी गई। रात्रि में ही घटनास्थल का मौका मुआयना कर लिया गया। आज उदयपुर के जिला अस्पताल में मेडिकल करवाया।
नवीन वैष्णव
(पत्रकार), अजमेर
9252958987, 9351087614
02-09-2018
navinvaishnav5.blogspot.com
www.facebook.com/Navinvaishnav87