Thursday 13 April 2017

जिलास्तरीय जनसुनवाई पर उठे सवाल, फरियादियों ने किया हंगामा


एडीएम को कहा- भिजवा दो जेल
जिलास्तरीय जनसुनवाई पर गुरूवार को कई फरियादियों ने सवालिया निशान खड़े करते हुए हंगामा कर दिया। फरियादियों ने जिला प्रशासन पर जनसुनवाई के नाम पर लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने की बात तक कह डाली। हंगामा कर रहे लोगों को सुरक्षाकर्मियों ने जनसुनवाई कक्ष से बाहर निकाला।
जिला कलक्टर गौरव गोयल नियमित रूप से जनसुनवाई करते हैं। गुरूवार को भी अटल सेवा केन्द्र मंे जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसमें एडीएम सिटी अरविंद सेंगवा सहित अन्य अधिकारी फरियादियों की पीड़ा सुन रहे थे। इसी दौरान कुछ फरियादियों ने जनसुनवाई में पिछले काफी समय से उनकी शिकायत रखने के बावजूद भी कार्रवाई नहीं होने की बात कहते हुए जमकर हंगामा किया। हंगामा कर रहे एक फरियादी ने तो एडीएम सिटी अरविंद सेंगवा को यहां तक कह दिया कि दम है तो भिजवाओ जेल। सेंगवा ने सुरक्षाकर्मियों के जरिए हंगामा कर रहे फरियादियों को बाहर का रास्ता दिखाया। हंगामे के दौरान जिला कलक्टर गौरव गोयल जनसुनवाई कक्ष में मौजूद नहीं थे। वहीं जनसुनवाई में आई राजकीय महिला इंजीनियरिंग काॅलेज की छात्रा पूजा चैधरी ने कहा कि एक साल से वह हर जनसुनवाई मंे छात्रवृति दिलवाने की गुहार लगा रही है लेकिन आज तक उसे छात्रवृति नहीं मिली। इससे उसकी आगे की पढ़ाई भी बाधित होती नजर आ रही है। बहरहाल जिला कलक्टर गौरव गोयल भले ही जनसुनवाई के जरिए जिलेवासियों को राहत देने की बात कहते हों लेकिन वास्तविक स्थिति इससे बिलकुल परे नजर आ रही है।
नवीन वैष्णव
(पत्रकार) अजमेर
9252958987
navinvaishnav5.blogspot.com

No comments:

Post a Comment