Wednesday 26 April 2017

ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर पुलिस टीम ने किया प्रशंसनीय कार्य


जिला पुलिस अधीक्षक नितिनदीप ब्लग्गन ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया। पुष्कर रोड़ स्थित बंद पड़े सुलभ काॅम्पलेक्स के टैंक से बरामद युवक के शव की गुत्थी को सुलझाकर दो हत्यारों को गिरफ्तार किया है। उक्त कार्रवाई कर पुलिस टीम ने प्रशंसनीय कार्य किया है।जिला पुलिस अधीक्षक नितिनदीप ब्लग्गन ने बताया कि पुष्कर रोड़ पर बंद पड़े सुलभ काॅम्पलेक्स के टैंक में बोरे में बंद मिली लाश खानाबदोश युवक शंकर की थी। शंकर पिछले 5-7 सालों से अजमेर में खानाबदोष की जिंदगी जी रहा था। शंकर को उसके ही दो साथियों ने मौत के घाट उतारा था। ब्लग्गन ने बताया कि गंज थाना क्षेत्र के हरिजन बस्ती में किराए से रहने वाले अर्जुन रैगर और कालू ने शराब के नशे में शंकर से हुए झगड़े के बाद उसकी पीट- पीटकर हत्या कर दी थी। पहचान छिपाने के लिए पत्थर से उसका मंुह भी कुचल दिया गया। इसके बाद दोनों ने बोरे में डालकर उसकी लाश को टैंक में फेंक दिया था। एसपी ब्लग्गन ने कहा कि दोनों हत्यारे कचरा बीनने का कार्य करते थे। उक्त दोनों हत्यारों के संबंध में स्पेशल टीम इंचार्ज विजय सिंह को मुखबिर ने खबर दी थी। इसके बाद जब दोनों के बारे में जानकारी जुटाई गई तो  सामने आया कि वह फरार है। आरोपियों का सुराग लगाकर दोनों को दबोचा गया और पूछताछ की तो पहले इंकार करते रहे लेकिन बाद में पुलिस की सख्ती के आगे टूट गए। आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने ही शंकर उर्फ लम्बू को मौत की नींद सुलाया था।
नहीं था कोई सुराग
इस शव के मिलने के बाद से पुलिस काफी हाथ पांव मार रही थी लेकिन कोई भी सुराग नहीं मिल रहा था। मुखबिर से मिली सूचना के बाद स्पेशल टीम और क्रिश्चयनगंज थानाधिकारी विजेन्द्र सिंह गिल ने इस दिशा में जांच शुरू की तो एक के बाद एक सारी परतें खुल गई और इस ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश हो गया। यदि कुछ समय तक ओर वारदात नहीं खुलती तो यह मर्डर भी अन्य ब्लाइंड मर्डर की तरह फाईलों में ही दबा रह जाता।
नवीन वैष्णव
(पत्रकार), अजमेर
9252958987
navinvaishnav5.blogspot.com

No comments:

Post a Comment