सोशल मीडिया पर अनावश्यक पोस्ट डालकर माहौल बिगाड़ने की कई बार घटनाएं सामने आ चुकी है। ऐसे में राजस्थान पुलिस भी अब सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गई है। गुरूवार को जहां एडीजी क्राईम पंकज कुमार सिंह ने प्रदेश भर की मीडिया सैल के सदस्यों की बैठक लेकर दिशा निर्देश दिए वहीं शुक्रवार को प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों की विडियो काॅन्फ्रेंस के जरिए बैठक ली। बैठक में सोशल मीडिया सैल के जरिए आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाने की बात कही। वहीं आमजन को सोशल मीडिया के जरिए जागरूक करने के लिए भी बात कही गई। अजमेर जिला पुलिस कप्तान राजेन्द्र सिंह ने कहा कि अजमेर की सोशल मीडिया सैल बहुत अच्छा काम कर रही है। एसपी अजमेर के नाम से फेसबुक, ट्विटर पर पेज बनाकर लोगों से संवाद किया जा रहा है और लोगों को होने वाली परेशानियां तो जानी ही जा रही है साथ ही आपराधिक प्रवृति के लोगों पर भी नजर रखी जाती है। एसपी राजेन्द्र सिंह ने आमजन से अपील की है कि फेसबुक पर या व्हाॅटसएप से किसी भी पोस्ट को डालने से पहले अपने विवेक से काम लें। ऐसी पोस्ट नहीं डालें जिससे कि किसी की धार्मिक भावना आहत हो या किसी के मान सम्मान में बाधा पहुंचे। उन्होंने कहा कि कोई भी विडियो शेयर करने से पहले उसकी वास्तविकता का भी पता लगाएं, बिना सच्चाई का पता किए कोई भी विडियो या पोस्ट शेयर नहीं करें अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है।
नवीन वैष्णव
(पत्रकार), अजमेर
9252958987
04-05-2018
navinvaishnav5.blogspot.com
www.facebook.com/Navinvaishnav87
No comments:
Post a Comment