Saturday, 30 June 2018

◆ *राजस्थान पुलिस के जवान को मदद की दरकार, अस्पताल में जूझ रहा जिंदगी और मौत के बीच* ◆


● *आपकी छोटी सी मदद दे सकती है जवान को जीवनदान* ●
अजमेर के गंज थाने में कार्यरत राजस्थान पुलिस का जवान सागर राम बिश्नोई इन दिनों दिल्ली के वसंत कुंज स्थित इंस्टिटयूट ऑफ लीवर एंड बिलिअरी साइंसेज (आईएलबीएस) अस्पताल के आईसीयू में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। सागर को वायरल हैपेटाईटिस की बीमारी हुई जिसके काफी बढ़ने पर उसे इसकी जानकारी हुई। वर्तमान में सागर का केवल मात्र 10 प्रतिशत लीवर ही काम कर रहा है बाकि डेमेज हो चुका है। ऐसे में अगले 48 घंटे में उसका लीवर ट्रांस्प्लांट किया जाना है। जिसकी कीमत लगभग 40 लाख रूपए है। वहीं अस्पताल में भी रोजाना सवा लाख रूपए से अधिक का खर्च ईलाज पर आ रहा है जिसे गरीब जवान का परिवार वहन करने में सक्षम नहीं है। 
● *ईकलौता कमाऊ पूत* ●
गंभीर बीमारी से पीड़ित सागर राम मूलतः जोधपुर जिले के बाप तहसील के कानासर गांव का रहने वाला है और वर्तमान में गंज थाने में कार्यरत है। सागर के पिता किसान हैं और उसके दो छोटे भाई सहित अन्य परिवार के लोग भी सागर पर ही आश्रित हैं। 
● *मेडिक्लेम का भी प्रयास* ●
जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह और अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार पीड़ित जवान सागर के लिए अधिक से अधिक मेडिक्लेम की राशि के लिए भी प्रयास कर रहे हैं। वहीं अपने स्तर पर भी मदद कर रहे हैं। जिले के कई अधिकारी व जवान भी सागर के ईलाज के लिए सहयोग राशि प्रदान कर रहे हैं।
 ● *अपील *●
आप सभी भी इस जवान की जान बचाने के लिए आगे आएं। आपकी छोटी सी मदद से इस जवान को जीवनदान मिल सकता है। आप अपने सामर्थ्य अनुसार नीचे दिए गए अकाउंट नम्बर में सहयोग राशि भेज सकते हैं, साथ ही यदि किसी को भी कोई संशय भी हो तो वह पूरी जानकारी नीचे दिए नम्बर से ले सकता है। 

Account no.- 61115926222 (नरेंद्र पाल)
Branch name- SBI KEM Road Bikaner
IFSC Code- SBIN0031347
paytm- 9462182302
Contact No.-  (जगदीश- भाई- 9983654046), (सूर्यभान सिंह, थानाधिकारी गंज थाना- 9829232231), ( डीएसपी ओमप्रकाश मीणा- 9414463882)

नवीन वैष्णव
(पत्रकार), अजमेर
9252958987, 9351087614
30-06-2018

Thursday, 28 June 2018

चंद रूपयों में बिका जेल के होमगार्ड का ईमान, गुप्तांग में अफीम छिपाकर ले जाते हुए गिरफ्तार


अजमेर की सेन्ट्रल जेल में कार्यरत होमगार्ड ने केवल मात्र 1500 रूपए में ही अपना ईमान बेच दिया। दरअसल होमगार्ड अपने गुप्तांग में छिपाकर जेल में बंद कैदी के लिए अफीम ले जा रहा था, जिसे आरएसी के जवान ने पकड़ लिया और सिविल लाईन थाना पुलिस के सुर्पुद कर दिया।
डीएसपी डॉ दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने बताया कि बुधवार रात लगभग दो बजे होमगार्ड की डयूटी बदली तो लोहाखान निवासी शंकर सिंह राजपूत डयूटी पर आया। वह अपनी पेंट के नीचे दो अंडरवियर पहनकर आया और लगभग 35 ग्राम अफीम गुप्तांग में छिपाकर लाया। जिसे पहली सुरक्षा टुकड़ी तो नहीं पकड़ पाई लेकिन जब आरएसी के जवान राजेन्द्र सिंह ने तलाशी ली तो उसने उक्त अफीम को बरामद कर जेल प्रशासन और सिविल लाईन थाने पर सूचना दी। सूचना पर पहुंची सिविल लाईन थाना पुलिस ने होमगार्ड शंकर सिंह को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज किया। डॉ राजपुरोहित ने कहा कि शंकर सिंह द्वारा लाई गई अफीम जेल में बंद कैदी के लिए लाई जा रही थी जिसे आरएसी के जवान की सजगता से पकड़ लिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि होमगार्ड शंकर सिंह को उक्त अफीम जेल तक पहुंचाने के लिए 1500 रूपए की राशि तय की गई थी। जेल के बाहर ही कैदी के परिचित ने अफीम और 1500 रूपए आरोपी शंकर सिंह को दिए थे। अब कैदी की तलाश की जा रही है।
जेल में आसानी से पहुंच रहे मोबाईल और नशा
सेंट्रल जेल में मोबाईल और नशा पहुंचने का यह पहला मामला नहीं है। कई बार पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं लेकिन इसके बावजूद भी यह घटनाक्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है। सूत्रों की मानें तो आसानी से प्रतिबंधित चीजें जेल में पहुंचाई जाती है। इसकी एवज में सुविधा शुल्क वसूला जाता है।
 नवीन वैष्णव
(पत्रकार), अजमेर
9252958987, 9351087614
28-06-2018
navinvaishnav5.blogspot.com
www.facebook.com/Navinvaishnav87

शिक्षक की भूमिका में नजर आई जिला कलक्टर डोगरा, बच्चों को अनुशासित जीवन का पढ़ाया पाठ




अजमेर जिला कलक्टर आरती डोगरा लगातार हर विभाग पर नजर रखे हुए है और जिले को श्रेष्ठ जिला बनाने के लिए निरन्तर प्रयास कर रही है। गुरूवार को डोगरा बांदनवाड़ा और पड़ांगा गांव का औचक निरीक्षण करने पहुंची। उन्होंने यहां स्कूल में जाकर बच्चों से पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली साथ ही उन्हें पढ़ाया भी। इस दौरान डोगरा ने स्कूली बच्चों को गणित जैसे कठिन विषयां में अधिक मेहनत करने और नियमित अध्ययन की बात कही। वहीं उन्होंने बच्चों को कहा कि अनुशासित जीवन जीने वाला व्यक्ति ही सफल होता है।
जिला कलक्टर डोगरा ने आज बांदनवाड़ा और पड़ांगा गांवां का दौरा कर विभिन्न सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया एवं कामकाज की जानकारी ली।  उन्होंने कमियॉ सुधारनें तथा आमजन को अधिक से अधिक राहत पहुंचाने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने विभागीय कामकाज का गहनता से निरीक्षण कर कहा कि प्रशासन का काम सरकारी योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाना है। डोगरा ने बांदनवाडा में राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय और राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण कर राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से संवाद किया एवं बच्चों को मेहनत एवं लगन से अध्ययन करने की सीख भी दी। उन्होंने कहा कि गणित, अंग्रेजी एवं अन्य विषय कठिन लग सकते हैं लेकिन नियमित अध्ययन से सफलता पायी जा सकती है। विद्यार्थी अपने शिक्षकों से पूछकर अध्ययन करें तथा नियमित अभ्यास से अपने विषय को मजबूत करें। इस दौरान डोगरा ने उपखण्ड अधिकारी को नियमित रूप से स्कूल की मॉनिटरिंग की बात भी कही।
स्थानीय स्तर पर हों प्रसव
जिला कलक्टर डोगरा ने बांदनवाड़ा एवं पड़ांगा में चिकित्सालयों का निरीक्षण कर भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, निशुल्क दवा एवं जांच के साथ ही  मरीजों को मिलने वाली अन्य सुविधाओं की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सकों एवं एएनएम को निर्देश दिए कि स्थानीय स्तर पर अधिक से अधिक प्रसव को बढ़ावा दें। कम से कम केसेज जिलास्तरीय अस्पतालों में रैफर करें। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति चिकित्सालय पर उपचार के लिए आता है, उसे योजनाओं का पूरा लाभ प्रदान किया जाए।
ग्राम संवाद कार्यक्रम माह में दो बार
जिला कलक्टर आरती डोगरा ने आज ही सरवाड़ और भिनाय की गोयला पंचायत के ग्रामीणों से वीसी के जरिए वार्तालाप कर उनका दर्द जाना। ग्रामीणों की परेशानियों के संबंध में अधिकारियां को भी निर्देशित किया गया। कलक्टर डोगरा ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं की सीधे समाधान के लिए सॉफ्ट वीसी आयोजित की जायेगी। नवाचार के रूप में यह ग्राम संवाद कार्यक्रम प्रतिमाह दो दिन आयोजित होगा। प्रत्येक दिन तीन ग्राम पंचायतों का चिन्हीकरण करके ग्राम स्तर पर ही समस्याओं का समाधान करवाने का प्रयास किया जायेगा।
नवीन वैष्णव
(पत्रकार), अजमेर
9252958987, 9351087614
28-06-2018
navinvaishnav5.blogspot.com
www.facebook.com/Navinvaishnav87

◆ *बेशकीमती बिल्डिंग को कौड़ियों में बेचने वालों के खिलाफ मुकदमे के आदेश* ◆




● *स्टेशन रोड़ स्थित अल्लारक्खा बिल्डिंग का है मामला* ●
_________________________
अजमेर के स्टेशन रोड़ स्थित अल्लारक्खा बिल्डिंग को अवैध रूप से
कोड़ियों के भाव में बेचने का मामला सामने आया है। इस मामले में मुख्य
न्यायिक मजिस्ट्रेट ने क्लॉक टावर थाना पुलिस को आरोपियों के खिलाफ
मुकदमा दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए हैं।
एडवोकेट जिनेश सिंह सोनी ने बताया कि सेठ स्व. अब्दुल अल्लारक्खा की
बिल्डिंग को उसकी पत्नी सलमा के बेटे अयूब अल्लारक्खा व बहु रेशमा ने
साजिश रचकर करोडों की बिल्डिंग को वर्ष 2014 में केवल मात्र 28 लाख
रूपए में केसरगंज बाबू मौहल्ला निवासी राजेन्द्र मुंदड़ा को बेच दिया।
अब्दुल अल्लारक्खा की दुसरी पत्नी से हुए बेटे खालिद और पोते ईमरान को
इसकी जानकारी एक माह पहले मई में तब लगी जब मूंदड़ा ने आकर उन्हें
बिल्डिंग खाली करने की बात कही। सोनी ने कहा कि मूंदड़ा ने ईरफान व उसके
परिजनों को इसके लिए धमकियां भी दी। इस पर उन्होंने क्लॉक टावर थाना
पुलिस की मदद चाही लेकिन पुलिस ने कुछ ही करने से साफ इंकार कर दिया।
● *अदालत की ली शरण* ●
एडवोकेट सोनी ने कहा कि पीड़ित ईमरान ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के
समक्ष इस्तगासा पेश किया जिसके आधार पर सीजेएम गणपत लाल बिश्नोई ने अयूब,
उसकी पत्नी रेशमा, सलमा और खरीददार राजेन्द्र मूंदड़ा के खिलाफ आईपीसी की
धारा 406, 420, 467, 468, 471, 506 व  120 बी के तहत मुकदमा दर्ज करने के
लिए क्लॉक टावर थाना पुलिस को आदेश किए हैं। सोनी ने यह भी कहा कि अब तक
उक्त बिल्डिंग का कोई भी बंटवारा नहीं हुआ है। इसके चलते न्यायाधीश ने
मामले को गंभीरता से लिया और यह आदेश किए। मामले में थानाधिकारी रामावतार
ने कहा कि फिलहाल आदेश नहीं मिले हैं। आदेश आते ही मुकदमा दर्ज करके
कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
● *निगम ने गिराने के दिए आदेश* ●
पूर्व में नगर निगम भी इस  बिल्डिंग को जर्जर मानकर गिराने के आदेश दे
चुकी है। इस आदेश के विरोध में बिल्डिंग के सभी किराएदारों ने भी निगम की
कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए। अब मामले में नया पेच आने से सभी सोचने
को मजबूर है।
नवीन वैष्णव
(पत्रकार), अजमेर
9252958987, 9351087614
27-06-2018
navinvaishnav5.blogspot.com
www.facebook.com/Navinvaishnav87

Tuesday, 26 June 2018

किरण बेदी ने दिया स्कूली बच्चों को नशा मुक्ति का संदेश, सहजता से दिए कॅरियर संबंधी सवालों के जवाब

 
वर्ल्ड एंटी ड्रग्स डे पर सेंट स्टीफंस स्कूल में पुलिस की ओर से आयोजन, पूर्व आरपीएससी चैयरमेन कुमावत रहे खास मेहमानअजमेर जिला पुलिस की ओर से वर्ल्ड एंटी ड्रग्स डे पर सेंट स्टीफन स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके मुख्य अतिथि रिटायर्ड आईपीएस और पूर्व आरपीएससी चैयरमेन एम. एल. कुमावत रहे। उन्होंने स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि नशे से दुर रहकर देश के अच्छे नागरिक बनो और देश व समाज के विकास में अपना पूरा योगदान दें। उन्होंने नशे के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों से विभिन्न सवाल पूछे और उनके जवाब भी बच्चों ने उत्साहपूर्वक दिए।
परिवार टूटने का कारण नशा
कुमावत ने बच्चों से प्रथम महिला आईपीएस किरण बेदी से बात करने की इच्छा जानी तो सभी ने एक स्वर में हां कहते हुए समर्थन जताया। इसके बाद कुमावत ने किरण बेदी को विडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जोड़ा और बच्चों से बात करवाई। बेदी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा ही परिवारों के टूटने का कारण है। ऐसे में नशे से दुर रहना ही सबके लिए बेहतर है। उन्होंने बच्चों को नशे से दुर रहने की शपथ भी दिलवाई साथ ही बच्चां के मन में उठने वाले कॅरियर संबंधी व अन्य सवालों के जवाब भी सहजता से दिए। बच्चों से बात करके किरण बेदी भी खासी खुश नजर आई। उन्होंने कुमावत का इसके लिए आभार भी जताया।
खुद तो बचें ही, दुसरों को भी बचाएं
अजमेर उत्तर वृताधिकारी डॉ दुर्ग सिंह राजपुरोहित और क्रिश्चयनगंज थानाधिकारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को नशे से दुर करना है। आज कक्षा 10 से 12 तक के बच्चों को कार्यक्रम के जरिए यही समझाया गया कि खुद तो इस बुराई से बचें ही साथ ही अन्य लोगों को भी इससे बचाएं। यदि कोई ड्रग्स आदि का नशा करते नजर आता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। जिससे कि ऐसे लोगों को भी नशे की आदत छुड़वाई जा सके।
नवीन वैष्णव
(पत्रकार), अजमेर
9252958987, 9351087614
26-06-2018
navinvaishnav5.blogspot.com
www.facebook.com/Navinvaishnav87








Friday, 22 June 2018

दरगाह से मोबाईल उड़ाने वाले तीन शातिर जेबतराश पकड़े, 18 मोबाईल जप्त




अजमेर के ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के गुरू ख्वाजा हारूनी के उर्स में देश भर से जायरीन शिरकत करने पहुंचे। जायरीन के मोबाईल उड़ाने वाली गुजरात की गैंग के सरगना सहित तीन जेबतराशों को दरगाह थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 18 मल्टीमीडिया मोबाईल फोन जप्त किए गए हैं।
दरगाह थानाधिकारी विजेन्द्र सिंह गिल ने बताया कि ख्वाजा साहब के गुरू ख्वाजा हारूनी के उर्स में थाने की टीम गठित कर जेबतराशी की वारदातों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे। इसके तहत टीम ने अहमदाबाद निवासी अब्दुल बारी, मौहम्मद जफर और सरफराज को रंगे हाथों दबोचा। तीनों के कब्जे से 18 मल्टीमीडिया मोबाईल बरामद किए गए। तीनों बदमाशों को अदालत में पेश किया जहां से न्यायाधीश ने उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। कार्रवाई करने वाली टीम में हैडकान्सटेबल राकेश सिंह, कान्सटेबल महेन्द्र सिंह, जितेन्द्र, विजय सहित अन्य थे।
कई गैंग रहती है सक्रिय
ख्वाजा साहब की दरगाह में होने वाले विभिन्न आयोजनों पर लाखों की संख्या में जायरीन आते हैं। जायरीन के साथ ही विभिन्न शातिर गैंग भी यहां पहुंचती है और जियारत के दौरान भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर जायरीन के सोने चांदी के जेवरात, पर्स, मोबाईल सहित महंगे सामान पर हाथ साफ कर जाते हैं। ऐसी गैंग को पकड़ने के लिए पुलिस भी सक्रिय रहती है और हर बार कई जेबतराशों को पकड़कर जेल के सीखचां के पीछे पहुंचाया जाता है।
नवीन वैष्णव
(पत्रकार), अजमेर
9252958987, 9351087614
22-06-2018
navinvaishnav5.blogspot.com
www.facebook.com/Navinvaishnav87




Monday, 18 June 2018

मोटे मुनाफे का लालच देकर करोड़ों रूपए हड़पने वाला शातिर ठग गिरफ्तार


अजमेर की सिविल लाईन थाना पुलिस ने देश के कई स्थानों पर छह माह में रकम डबल करने का झांसा देकर करोड़ों रूपए हड़पने वाले शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपी को रिमाण्ड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
सिविल लाईन थानाप्रभारी अमराराम बिश्नोई ने बताया कि उत्तर प्रदेश निवासी ओमप्रकाश शुक्ला ने नागौर के लाड़वा निवासी रामावतार चौधरी के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि रामावतार चौधरी ने भारतीय सन साईन डवलपर्स बिल्ड कॉरपोरेशन ट्रस्ट बीएसडीबी ग्रुप बना रखा था। इसके अर्न्तगत चार से पांच कम्पनियां खोलकर वह लोगों की रकम का निवेश करवाता था। छह माह में ही उनकी रकम को दुगुना करने का झांसा देता था। चौधरी के टोडरमल मार्ग, सिविल लाईन स्थित ऑफिस में ही उसने दस लाख रूपए की राशि दी थी।
चैक बाउंस
थानाधिकारी बिश्नोई ने कहा कि जब परिवादी शुक्ला का चैक बाउंस हुआ तो उसे धक्का लगा। उसने कम्पनी के डायरेक्टर रामावतार चौधरी को फोन किए तो फोन बंद मिला, जब ऑफिस आया तो यहां भी ताले लटके नजर आए। यह देखकर उसे अपने साथ ठगी होने का अहसास हो गया। शुक्ला ने इसके बाद थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। थानाधिकारी बिश्नोई ने कहा कि आरोपी रामावतार ने अजमेर ही नहीं बल्कि जयपुर, भीलवाड़ा, हिण्डौन सिटी, भिवाड़ी, दिल्ली सहित कई जगह पर ऑफिस खोलकर लोगों को करोड़ों रूपए का चूना लगा चुका है। आरोपी को फिलहाल रिमाण्ड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच उपनिरीक्षक शांतिलाल व सहायक उपनिरीक्षक रामनारायण बिश्नोई कर रहे हैं।
लालच बुरी बला
आए दिन विभिन्न माध्यमों के जरिए ऐसे ठग मोटा मुनाफा देने का विज्ञापन देते हैं जिसमे कई लोग फंस जाते हैं। आप भी सोचिए कोई भी कम्पनी आपको छह माह में रकम डबल करके कैसे दे सकती है। यदि ऐसा कोई भी प्रलोभन कोई आपको देता है तो आपके नजदीकी पुलिस थाने मे इसकी शिकायत दर्ज करवाएं जिससे कि ऐसे ठग लोगों को चूना लगाने से पहले ही जेल के सीखचों के पीछे पहुंचाए जा सके।
नवीन वैष्णव
(पत्रकार), अजमेर
9252958987, 9351087614
18-06-2018
navinvaishnav5.blogspot.com
www.facebook.com/Navinvaishnav87




सामाजिक सरोकारों से भी जुड़ने लगी है राजस्थान पुलिस

बांरा के कवाई थानाधिकारी ने गार्गी पुरस्कार अवार्डी बच्ची के लिए चलाया अभियान
राजस्थान पुलिस शांति व्यवस्था बनाने, बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करके सबक सिखाने के साथ ही सामाजिक सरोकारों से जुड़कर अपनी छवि को बदलने में लगी हुई है। बांरा जिले के कवाई थानाधिकारी दलबीर सिंह फौजदार ने थाना क्षेत्र की गार्गी अवार्डी कैंसर पीड़ित बच्ची की आर्थिक रूप से मदद की है। यह बच्ची छह माह पहले ही अपने पिता को खो चुकी है और हाल ही में उसे कैंसर जैसी गंभीर बीमारी ने भी जकड़ लिया है। पिता की मौत और माली हालत ठीक नहीं होने के कारण बच्ची के परिजन ईलाज करवाने में असमर्थ थे। थानाधिकारी दलबीर सिंह ने केवल स्वयं ही मदद नहीं की बल्कि अपने परिचितों को भी मदद करने को कहा और बच्ची की मदद के लिए एक विशेष अभियान भी चलाया है। इस अभियान से कई लोग जुड़ रहे हैं और अपने सामथ्र्य के अनुसार आर्थिक मदद कर रहे हैं।
आस जगी
बच्ची को थानाधिकारी फौजदार ने आर्थिक मदद के साथ ही हौंसला अफजाई भी की। इसके बाद बच्ची ने उन्हें कहा कि अब उसकी आस जग गई है। वह निश्चित ही इस बीमारी को हरा कर ही दम लेगी। फौजदार की मानें तो जल्द ही राशि एकत्रित होते ही बच्ची का उपचार शुरू करवा दिया जाएगा।
नवीन वैष्णव
(पत्रकार), अजमेर
9252958987, 9351087614
18-06-2018
navinvaishnav5.blogspot.com
www.facebook.com/Navinvaishnav87






Saturday, 16 June 2018

डीआरएम कश्यप ने सफाईकर्मियों के साथ जमीन पर बैठकर सुनी समस्याएं






सफाई अभियान में 500 लोगों ने की स्टेशन परिसर की सफाई
अजमेर के डीआरएम राजेश कुमार कश्यप ने शनिवार को अवकाश के दिन एक अनूठी मिसाल पेश की जिसकी हर किसी ने खुले कंठ से सराहना की। दरअसल कश्यप ने सफाई एवं श्रमदान अभियान के तहत रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नम्बर 1 पर जमीन पर बैठकर सफाईकर्मियों से वार्तालाप किया और उनकी परेशानियां जानी।
शनिवार को अजमेेर रेल मण्डल की ओर से रेलवे स्टेशन परिसर में विशाल सफाई व श्रमदान अभियान चलाया गया। इसके अन्र्तगत डीआरएम राजेश कुमार कश्यप, नगर निगम के आयुक्त हिमांशु गुप्ता, डीएसपी अदिति कांवट सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ ही विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने टीमों के रूप में बंटकर रेलवे स्टेशन की सफाई की। इस दौरान डीआरएम कश्यप ने सफाईकर्मियों से जमीन पर बैठकर काफी समय तक बातचीत की जिसमें प्रमुख रूप से सफाई कार्य के समय आने वाली परेशानियां, रेलयात्रियों या रेलकर्मियों द्वारा दुव्र्यवहार के बारे में जानकारी ली। खास तौर से महिला सफाईकर्मियों से भी दुव्यर्वहार के संबंध में पूछा गया तो सभी ने भी ऐसी घटना से इंकार किया। इसके साथ ही भविष्य निधि व वेतन संबंधी समस्याएं सफाईकर्मियों ने डीआरएम कश्यप के सामने रखी। इस पर कश्यप ने वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जसराम मीणा, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर डी. बालाजी को 7 दिन में विस्तृत रिपोर्ट देने के निर्देश दिए, साथ ही भविष्य में ऐसी समस्या नहीं आए इसे सुनिश्चित करने की बात भी कही।
आमजन को संदेश देना उद्देश्य
डीआरएम कश्यप ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य भारतीय रेल का उपयोग करने वाले आमजन को स्वच्छता का संदेश देना है। जिससे कि वह कचरा इधर-उधर नहीं फैलाएं और रेल की सम्पत्ति को अपनी मानकर प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि अभियान में रेलवे के कर्मचारी-अधिकारी, मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों,एसोशियेशन के प्रतिनिधि-सदस्य, स्वयंसेवी संगठन, निरंकारी सेवा दल, स्काउट गाइड, सेवानिवृत रेल कर्मचारी संगठन, बह्मकुमारीज, नगर निगम, आरपीएफ व जीआरपी के कार्मिक सहित लगभग 500 से अधिक लोगों ने भाग लेकर सफाई कर श्रमदान किया । अभियान में शामिल सभी लोगों का आभार प्रकट किया गया।
नवीन वैष्णव
(पत्रकार), अजमेर
9252958987, 9351087614
16-06-2018
navinvaishnav5.blogspot.com
www.facebook.com/Navinvaishnav87



Wednesday, 13 June 2018

रेलकर्मी सहित तीन युवकों ने फांसी लगाकर की जीवनलीला समाप्त

अजमेर शहर में तीन युवकों ने फांसी के फंदे पर झूलकर जान दे दी। मृतकों में एक रेलवे कर्मचारी भी शामिल है। तीनों युवक मानसिक अवसाद में बताए जा रहे थे, इनमें से एक मृतक के पिता ने भी आज से लगभग एक माह पहले फांसी लगाकर खुदकुशी की थी।
पत्नी वियोग
पहला मामला रामगंज थाना क्षेत्र के रामबाग चैराहा भगवानगंज का है। यहां रहने वाला 26 वर्षीय गजेन्द्र सिंह लोको कारखाना में कार्यरत था। भगवानगंज चैकी इंचार्ज मुकेश यादव ने बताया कि मृतक गजेन्द्र का उसकी पत्नी से उसका विवाद चल रहा था। उसकी पत्नी भी इन दिनों गर्भवती थी और आगामी दिनों में उसकी डिलीवरी भी होने वाली थी। इससे गजेन्द्र काफी डिप्रेशन में रहने लगा और अधिक मात्रा में शराब का सेवन करने लगा। बीती रात गजेन्द्र ने शराब के नशे में फांसी के फंदे पर झूल गया। उसके परिजनों ने इसकी जानकारी सुबह पुलिस को दी।
पिता की मौत का सदमा
दुसरा मामला पलटन बाजार का है जहां रहने वाला 18 वर्षीय कामेश अपने पिता की मौत का सदमा नहीं सहन कर सका। कामेश ने बीती रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सिविल लाईन थाने के एएसआई रामनारायण ने बताया कि कामेश के पिता संतोष ने गत 17 मई को सुसाईड किया था। कामेश अपने पिता से बेहद प्यार करता था। पिता की मौत का उसे सदमा लग गया और वह सभी को बोलने लगा कि उसके पिता उसे भी बुला रहे हैं। इसी डिप्रेशन में उसने भी खुद को अकेला पाकर मौत को गले लगा लिया। एएसआई रामनारायण ने कहा कि मृतक का लिखा सुसाईड नोट बरामद नहीं हो सका है।
शादी की चिंता!
तीसरा मामला क्रिश्चयनगंज थाना क्षेत्र के इन्द्रा काॅलोनी का है। यहां पार्वती नामक महिला के किराए के मकान में रहने वाला नांद, पुष्कर निवासी 25 वर्षीय गोगाराम जाट मोटर बाईंडिंग का काम करता था। वह यहां अकेला ही रहता था जबकि उसका परिवार नांद गांव में ही निवास करता था। गोगाराम ने देर रात फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। क्रिश्चयनगंज चैकी इंचार्ज उगमाराम ने बताया कि हालांकि सुसाईड नोट बरामद नहीं हुआ है लेकिन परिजनों से पूछताछ में सामने आया कि शादी नहीं होने से यह अवसाद में चल रहा था और संभवतया इसके चलते ही उसने यह कदम उठाया है।
आत्महत्या नहीं है आखिरी उपाय
आज तीन युवकों ने आत्महत्या करके परिवार पर जो दुखों का पहाड़ तोड़ा है, उसे परिवारवाले ही समझ सकते हैं। कैसी भी परिस्थिति हो, उसका डटकर सामना करें। यदि सामना करेंगे तो आपकी जीत अवश्य होगा, यदि जीत भी नहीं हुई तो आप उससे सबक लें और वापस प्रयास करें। इस ब्लाॅग के माध्यम से यही अपील करूंगा कि जिसे भी आत्महत्या का ख्याल आए, वह यह सोचे कि यह जीवन केवल मात्र उनका नहीं है, मां-बाप, बच्चे, दोस्त या अन्य कोई भी है जो उनको देखकर जी रहा है। आपके जाने से वह खुद को कमजोर समझेंगे। ऐसा नहीं है कि डिप्रेशन नहीं होता, मगर डिप्रेशन से बचने के लिए यार-दोस्तों के साथ या ऐसी जगह समय व्यतीत करें जिससे मन को खुशी मिल सके। डिप्रेशन दुर करने के लिए नशे का सहारा कभी नहीं लें, नशा भी आत्महत्या की ओर उकसाने का एक कारण है। डिप्रेशन के दौरान खुद को अकेला नहीं रखें। ओर कोई नहीं तो सार्वजनिक स्थान जैसे बाग-बगीचा या माॅल आदि में चले जाएं। इन सब उपायों से आप खुद को डिप्रेशन मुक्त कर पाएंगे और आत्महत्या जैसे विचार भी आपके मन से कोसों दुर निकल जाएंगे।
नवीन वैष्णव
(पत्रकार), अजमेर
9252958987, 9351087614
13-06-2018
navinvaishnav5.blogspot.com
www.facebook.com/Navinvaishnav87






Tuesday, 12 June 2018

बढ़ती वारदातों से शहरवासी दहशत में, रिटायर्ड प्रधानाध्यापिका से बंधक बनाकर लूट


ग्रामीण वृद्धा को जेएलएन अस्पताल में लगाया चूना
अजमेेर शहर में पिछले कुछ समय से वारदातों के ग्राफ में ईजाफा हुआ है, हालांकि कई वारदातें खोलने में पुलिस को सफलता भी हाथ लगी है लेकिन चोरी, चैन स्नेचिंग, लूट जैसी वारदातों से शहरवासी दहशत में है। बीती रात हरिभाउ उपाध्याय नगर स्थित गोकुल धाम द्वितीय के 503 नम्बर फ्लेट में अकेली रहने वाली रिटायर्ड प्रधानाध्यापिका सुशीला चण्डक के घर में घुसकर तीन बदमाशों ने लूट की वारदात अंजाम दी।
पीडिता सुशीला चण्डक के भाई डाॅ राजेन्द्र चण्डक ने बताया कि उनकी बड़ी बहन सुशीला अविवाहित है और फ्लेट में अकेली रहती थी। सोमवार रात लगभग साढ़े 9 बजे तीन बदमाश फ्लेट में घुस गए और उन्होंने उसकी बहन को बंधक बनाकर पहले तो मारा जिससे वह बेहोश हो गई, बाद में उसके घर से भारी मात्रा में सोना-चांदी और नगदी पर हाथ साफ कर गए। जब बहन सुशीला होश में आई तो पड़ोसी शैलेन्द्र अग्रवाल के फ्लेट तक घिसटते हुए गई और उन्हें उठाकर अपने साथ घटित घटना की जानकारी दी। अग्रवाल ने रिश्तेदारों को फोन किया और रिश्तेदारों की सहायता से सुशीला को जेएलएन अस्पताल पहुंचाया जहां उसका ईलाज चल रहा है।
ब्याज का काम करती थी पीड़िता
उत्तर वृताधिकारी दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने बताया कि पीड़िता सुशीला अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है। तीन युवक जो पीड़िता के घर से निकल रहे हैं, वह सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए हैं। तीनों स्कूटी पर सवार होकर वहां आए थे। उन्होंने कहा कि टेबल पर पानी की बोतल और ग्लास भी मिले हैं। इससे प्रतीत होता है कि पीड़िता उक्त युवकों को पहचानती थी। किन कारणों से बात बिगड़ी और युवकों ने यह किया इसकी जांच की जा रही है। डीएसपी राजपुरोहित ने कहा कि पीड़िता ब्याज पर रूपए देती थी और इसकी एवज में सोने के जेवरात आदि रखवाती थी।
जेवरात के बदले थमाए पत्थर
जेएलएन अस्पताल में दुसरी वारदात हुई। इसकी शिकार केकड़ी निवासी गुलाब देवी हुई। गुलाब देवी ने बताया कि वह अस्पताल में भर्ती परिजन को देखने आई थी। यहां उसे एक महिला ने बातों में उलझाया। महिला के पास एक अधेड़ व एक युवक भी था। उन तीनों ने उसे डरा-धमका कर सोने का मांदलिया और कान के टोप्स उतरवा लिए और कागज में डालने की बात कही। जब उसने कुछ समय बाद कागज खोलकर देखा तो उसमें पत्थर और गुटखा मिला। यह देखते ही उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़िता की रिपोर्ट पर कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और कुछ महिलाओं को भी हिरासत में भी लिया है।
नवीन वैष्णव
(पत्रकार), अजमेर
9252958987, 9351087614
12-06-2018
navinvaishnav5.blogspot.com
www.facebook.com/Navinvaishnav87





Monday, 11 June 2018

अजमेर रेंज आईजी और एसपी की खींचतान फिर जगजाहिर




एसपी द्वारा किए गए तबादलों को निरस्त करके दो पुलिस निरीक्षकों का किया नवपदस्थापन
अजमेर रेंज आईजी मालिनी अग्रवाल और अजमेर जिला पुलिस कप्तान राजेन्द्र सिंह के बीच चल रही खींचतान सोमवार को एक बार फिर सामने आ गई। आईजी अग्रवाल ने दो पुलिस निरीक्षकों के तबादले के आदेश जारी किए, जबकि कुछ दिन पहले ही उक्त दोनो निरीक्षकों के एसपी राजेन्द्र सिंह ने ट्रांस्फर किए थे।
आईजी मालिनी अग्रवाल ने सोमवार को आदेश जारी कर नसीराबाद सदर थानाधिकारी पुलिस निरीक्षक कृष्ण चंद्र को नसीराबाद सिटी यथावत कर दिया जबकि लाईन भेजे गए पुलिस निरीक्षक जोगेन्द्र सिंह को नसीराबाद सदर का चार्ज दिया गया। आदेश में यह भी लिखा गया कि जोगेन्द्र सिंह को पुलिस लाईन के संचित निरीक्षक तुरन्त कार्यमुक्त करें और कृष्ण चंद्र भी आज ही नसीराबाद सिटी थाने का चार्ज संभालकर पालना रिपोर्ट आईजी कार्यालय को दें।
चर्चा का विषय
उक्त तबादला आदेश जारी होने के बाद पुलिस विभाग ही नहीं बल्कि बुद्धिजीवी वर्ग में भी यह चर्चा का विषय बना हुआ है। हर कोई यह कह रहा है कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो आईजी अग्रवाल ने अजमेर जिले के थानाधिकारियों के तबादलों में हस्तक्षेप किया? खैर कारण जो भी हो लेकिन दोनों वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की खींचतान जो सामने आई है वह पुलिस के लिए अच्छा संदेश नहीं है। नवीन वैष्णव
(पत्रकार), अजमेर
9252958987, 9351087614
11-06-2018
navinvaishnav5.blogspot.com
www.facebook.com/Navinvaishnav87




Sunday, 10 June 2018

जिलास्तरीय कुश्ती संघ नहीं, फिर भी राज्यस्तरीय पहलवानों का अजमेर में हुआ ट्रायल


अजमेर का जिलास्तरीय कुश्ती संघ पिछले काफी समय से सक्रिय नहीं है, इसके बावजूद भी एक पहलवान के प्रयासों से अजमेर को राज्यस्तरीय पहलवानों की ट्राॅयल की मेजबानी का मौका मिला। अजमेर में प्रदेश के लगभग 280 छात्र व छात्रा पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया।
आयोजन सचिव दीपक गौड़ ने बताया कि राजस्थान कुश्ती संघ के बैनरतले अजमेर के दयानंद महाविद्यालय में 15 वर्षीय आयु वर्ग के पहलवानों की ट्रायल आयोजित की गई। इसमें 200 छात्र व 80 छात्रा पहलवानों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उनके प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन किया गया।  उन्होंने कहा कि इस दौरान भारतीय कुश्ती संघ के सचिव वी.एन. प्रसूद और राजस्थान कुश्ती संघ के अध्यक्ष सी.पी. सिंह बतौर अतिथि मौजूद थे।
15 से मेरठ में प्रतियोगिता
गौड़ ने कहा कि यहां से चयनित पहलवान मेरठ में 15 जून से आयोजित राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेंगे। उक्त प्रतियोगिता का 17 जून को समापन होगा। उन्हें उम्मीद है कि राजस्थान के नन्हे-मुन्ने पहलवान देश में नाम रोशन करके लौटेंगे।
स्वयं ने वहन किया खर्च
गौड़ की मानें तो उक्त ट्रायल में भाग लेने आए पहलवानों को रूकवाने और खाने आदि का सभी खर्च उन्होंने स्वयं ही वहन किया है। उन्होंने कहा कि पिछले आठ साल से संघ के चुनाव नहीं होने के कारण पहलवानों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है।
नवीन वैष्णव
(पत्रकार), अजमेर
9252958987, 9351087614
10-06-2018
navinvaishnav5.blogspot.com
www.facebook.com/Navinvaishnav87





Friday, 8 June 2018

सलमान खान को उम्रकैद, 22 माह में मिला दुष्कर्म पीड़िता को न्याय

अजमेर जिले की एससी एसटी विशेष न्यायालय ने एक ओर नाबालिग पीड़िता को न्याय दिलवाते हुए आरोपी को उम्रकैद की सजा और 1 लाख 11 हजार रूपए के जुर्माने से दण्डित किया है। मामला सरवाड़ थाना क्षेत्र के गांव का था।
विशेष लोक अभियोजक पंकज जैन ने बताया कि 20 अगस्त 2016 को नाबालिग पीड़िता अपने बाड़े में जानवरों को चारा खिला रही थी। इसी दौरान उसी गांव का रहने वाला सलमान खान पुत्र जमाल खान वहां पहुंचा और उसके साथ जबरन दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। इसका पीड़िता ने विरोध किया तो सलमान ने मारपीट करके जबरन पीड़िता को अपनी हवस का शिकार बना डाला। इसके बाद सलमान वहां से फरार हो गया। पीड़िता ने घर जाकर अपने परिजनों को सारी बात बताई। इस पर परिजनों ने आरोपी सलमान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके चार्जशीट पेश की। जिसके आधार पर न्यायाधीश बृजमाधुरी शर्मा के समक्ष 5 गवाह और 17 दस्तावेज प्रदर्शित करवाए। न्यायाधीश बृजमाधुरी शर्मा ने आरोपी सलमान को विभिन्न धाराओं के तहत कठोर आजीवन कारावास और 1 लाख 11 हजार रूपए के जुर्माने से दण्डित करने की सजा सुनाई।
जांच अधिकारी की विशेष भूमिका
विशेष लोक अभियोजक पंकज जैन ने कहा कि पीड़िता को न्याया दिलवाने में जांच अधिकारी उपनिरीक्षक व तत्कालीन सरवाड़ थानाधिकारी भूपेश शर्मा का अह्म योगदान रहा। शर्मा ने मुकदमा दर्ज होते ही मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत आरोपी को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही घटना स्थल की बारिकी से जांच करके मिट्टी सहित अन्य एफएसएल भिजवाई जो आरोपी को सजा दिलवाने में बहुत मददगार साबित हुई।
नवीन वैष्णव
(पत्रकार), अजमेर
9252958987, 9351087614
08-06-2018
navinvaishnav5.blogspot.com
www.facebook.com/Navinvaishnav87


Tuesday, 5 June 2018

फिरौती के लिए फायरिंग करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, देशी कट्टा जप्त

फायरिंग के आरोपी

आबकारी विभाग की टीम आरोपी के साथ
आबकारी की तीन दिन में दुसरी बड़ी कार्रवाई, 6 लाख की अवैध शराब पकड़ी
अजमेर की मदनगंज थाना पुलिस ने फिरौती की रकम के लिए हुई फायरिंग की वारदात का आज पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने फायरिंग करने वाले दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से देशी कट्टा जप्त किया है।
किशनगढ़ वृताधिकारी ओमप्रकाश किलानिया ने बताया कि गत 30 मई को रात्रि में लगभग 9 बजे हाउसिंग बोर्ड निवासी संजय गिदवानी की अजमेर रोड़ स्थित मोबाईल की दुकान पर दो नकाबपोश बदमाश फायरिंग करके फरार हो गए थे। इसकी शिकायत पर मदनगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया और जांच की। काफी जांच के बाद भी फायरिंग की घटना स्पष्ट नहीं हो रही थी। बदमाशों की पड़ताल के लिए टीम गठित की गई, इसमें साईक्लोन सेल के सदस्य भी थे। टीम ने कड़ी मेहनत करके शिवाजी नगर निवासी तरूण सिंघल को हिरासत में लिया। पहले तो वह किसी भी घटना से इंकार करता रहा लेकिन बाद में वह टूट गया और उसने फिरौती के लिए धमकाने और फायरिंग करने की बात कबूली। आरोपी तरूण की निशानदेही पर वारदात में शामिल मालियों की ढ़ाणी निवासी सूरज राव को भी गिरफ्तार किया गया। किलानिया ने कहा कि आरोपी तरूण सिंघल के खिलाफ पूर्व में भी अपहरण और मारपीट सहित कई मामले दर्ज हैं।
शादी करके फंस गया
डीएसपी ओमप्रकाश किलानिया ने कहा कि हाल ही में आरोपी तरूण सिंघल ने प्रेम विवाह किया था। उसका हाथ तंग होने के कारण उसका पत्नी से भी झगड़ा होने लगा। इसको लेकर तरूण ने फिरौती मांगने का प्लान बनाया। उसने दुकानदार संजय गिदवानी के बारे में पता किया और 29 मई को पहला फोन किया। इसके बाद 30 मई को दुसरा फोन करके जान से मारने की धमकी दी और रात्रि में डराने के लिए एक फायर भी कर दिया।
शातिर तस्करों को फिर मात
इधर आबकारी विभाग अभियान को लेकर खासा गंभीर है। विभाग की टीम ने तीन दिन में दुसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 लाख की हरियाणा निर्मित शराब और ट्रक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जिला आबकारी अधिकारी एन.एल. राठी ने बताया कि पुलिस निरीक्षक रविन्द्र सिंह खीची के नेतृत्व में लाडपुरा पुलिया के पास नाकाबंदी लगाकर वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान उदयपुर नम्बर का ट्रक आया जो बिलकुल खाली लग रहा था। चालक से की गई बातचीत में संदेह हुआ। इस पर ट्रक को साईड लगवाकर जांच की तो ट्रक की कैबिन के पीछे अलग से एक कैबिन बनी हुई मिली जिसमें शराब की पेटियां पड़ी थी। चालक को गिरफ्तार करके आबकारी लाईन ले जाया गया। राठी ने कहा कि उक्त शराब गुजरात के बड़ौदा ले जाई जा रही थी। ट्रक से कुल 140 पेटियां विभिन्न अग्रेजी शराब की ब्रांड की मिली है जिसकी अनुमानित कीमत 6 लाख रूपए है। आरोपी भीम के कुकरखेड़ा निवासी सोहन लाल प्रजापत है। सोहनलाल से मुख्य शराब तस्करों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई के दौरान आबकारी अधिकारी अजमेर जोन राजेन्द्र पारीक और सहायक आबकारी अधिकारी विजय जोशी भी मौजूद थे। गौरतलब है कि दो दिन पहले पुलिस निरीक्षक खीची ने सेना के सामान की आड़ में ले जाई जा रही 21 लाख की शराब भी जप्त करके दो आरोपियों को दबोचा था।
जिला पुलिस गमगीन
अजमेर जिला पुलिस के लिए मंगलवार का दिन गमगीन रहा। दरअसल सरवाड़ थाने में कार्यरत हैडकाॅन्सटेबल प्रेम प्रकाश की सड़क हादसे में मौत हो गई। प्रेमप्रकाश बाईक से जा रहा था। नसीराबाद के पास पीछे से आ रही सवारी जीप ने उसकी बाईक को टक्कर मारी जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। जिला पुलिस कप्तान राजेन्द्र सिंह ने प्रेमप्रकाश की मौत पर संवेदना जताई है।
नवीन वैष्णव
(पत्रकार), अजमेर
9252958987, 9351087614
05-06-2018
navinvaishnav5.blogspot.com
www.facebook.com/Navinvaishnav87



Monday, 4 June 2018

नामी पेंट कम्पनी का नकली माल बेचता व्यापारी गिरफ्तार, लाखों का माल जप्त


अजमेर में असली प्रोडक्ट के नाम पर काफी नकली माल बेचा जा रहा है। इन नकलचियों के खिलाफ जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह ने अभियान चला दिया है। सोमवार को क्रिश्चयनगंज थाना पुलिस ने वैशालीनगर के जनता काॅलोनी में नामी पेंट कम्पनी का नकली माल बेच रहे व्यापारी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 4-5 लाख रूपए की कीमत का नकली माल भी जप्त किया।
क्रिश्चयनगंज थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि वैशालीनगर के जनता काॅलोनी में रहने वाला 38 वर्षीय कैलाश लालवानी द्वारा एशियन कम्पनी का नकली पेंट बेचने की शिकायत मिली। इस पर उपनिरीक्षक मनीष वैष्णव के नेतृत्व में टीम को कैलाश लालवानी की दुकान पर भेजा गया और एशियन कम्पनी के प्रतिनिधि की मौजूदगी में माल की जांच करवाई गई। माल नकली पाया जाने पर लालवानी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसकी दुकान व गोदाम में रखा सारा पेंट जप्त कर लिया गया है।
मोटे मुनाफे का लालच
जांच अधिकारी उपनिरीक्षक मनीष वैष्णव ने कहा कि दिल्ली निवासी कम्पनी के प्रतिनिधि चन्द्रकांत की शिकायत पर कैलाश लालवानी के खिलाफ काॅपीराईट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। लालवानी के यहां से लगभग 4-5 लाख का माल भी जप्त किया गया। उन्होंने कहा कि नकली उत्पाद बेचने से व्यापारियों को मोटा मुनाफा मिलता है और इसमें कम्पनी के माल की तुलना में गुणवत्ता नहीं होती। नकली माल से आम आदमी को नुकसान होता है।
नवीन वैष्णव
(पत्रकार), अजमेर
9252958987, 9351087614
04-06-2018
navinvaishnav5.blogspot.com
www.facebook.com/Navinvaishnav87




Sunday, 3 June 2018

सेना के सामान की आड़ में ले जाई जा रही 21 लाख की शराब जप्त

अवैध शराब माफिया तस्करी के लिए नित नए तरीके अपनाते रहते हैं। जहां पहले लग्जरी कारों में सफेदपोश व्यक्तियों से तस्करी करवाई जाने लगी तो अब सेना के सामान की आड़ लेकर मोटा मुनाफा कमाया जा रहा है। रविवार को शराब माफियाओं के इस मंसूबे पर पुलिस  निरीक्षक रविन्द्र सिंह खींची ने पानी फेर दिया। खींची ने सलेमाबाद के पास से मिनी ट्रक को जप्त करके उसमें से 21 लाख की शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
जिला आबकारी अधिकारी एन.एल. राठी ने बताया कि आबकारी आयुक्त ने इन दिनों अवैध शराब तस्करों को पकड़ने के लिए राजस्थान में विशेष अभियान चलाया गया है। इसी के तहत रविवार को सलेमाबाद के पास पुलिस निरीक्षक रविन्द्र सिंह खींची ने मेगा हाईवे पर नाकाबंदी की। इस दौरान एक मिनी ट्रक को रोका गया तो उसके चालक और खलासी ने सेना के सामान की बिल्टी दिखाई और जल्दी सामान पहुंचाने की बात कही। इससे खींची को थोड़ी शंका हुई। उन्होंने वाहन को सड़क के किनारे लगवाकर जब तिरपाल हटवाकर देखा तो उसमें पंजाब निर्मित शराब की पेटियां पाई गई। राठी ने बताया कि आबकारी लाईन लाकर मिनी ट्रक से पेटियां निकाली गई तो उसमें विभिन्न ब्रांड की अग्रेजी शराब की कुल 525 पेटियों में 6300 बोतलें मिली। जिसकी अनुमानित कीमत 21 लाख रूपए है। मिनी ट्रक के चालक आसींद निवासी दिलीप कुमार और झुंझुनू के उदयपुर वाटी के रहने वाली खलासी अमित कुमार को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
मुख्य तस्कर की तलाश
अमूमन देखा जाता है कि तस्करी करने वाले ट्रक या वाहनों से चालक व खलासी या तो फरार हो जाते हैं या फिर पकड़े भी जाते हैं तो मुख्य तस्कर की जानकारी आबकारी विभाग को नहीं देते। पुलिस निरीक्षक रविन्द्र सिंह खींची ने कहा कि चालक व खलासी से मिली सेना के सामान की बिल्टी नकली निकली है। उक्त दोनों से गहन पूछताछ कर मुख्य तस्कर का सुराग लगाया जा रहा है और इसके बाद मुख्य तस्कर को दबोचा जाएगा जिसस इस नेटवर्क का खुलासा हो सकेगा।
नवीन वैष्णव
(पत्रकार), अजमेर
9252958987
03-06-2018
navinvaishnav5.blogspot.com
www.facebook.com/Navinvaishnav87

Friday, 1 June 2018

क्या रक्षक बना भक्षक? पीड़िता ने आईजी से लगाई न्याय की गुहार

एसपी राजेन्द्र सिंह ने किया कथित आरोपी हैडकाॅन्सटेबल को लाईन हाजिर
अजमेर पुलिस रेंज कार्यालय में पहुंची विवाहिता ने खाकी पर ही संगीन आरोप जड़ दिए। विवाहिता ने आईजी मालिनी अग्रवाल को जिला पुलिस के हैडकाॅन्सटेबल द्वारा रक्षा का भरोसा देकर ढ़ाई साल तक देहशोषण करने का आरोप जड़ते हुए सख्त से सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई। आईजी अग्रवाल ने भी पीड़िता को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। वहीं मामले में जिला पुलिस कप्तान ने कथित आरोपी हैडकाॅन्सटेबल को लाईन हाजिर कर दिया है साथ ही इसकी जांच उत्तर वृताधिकारी डाॅ दुर्ग सिंह राजपुरोहित को सौंपी है।
किशनगढ़ निवासी पीड़िता ने बताया कि हैडकाॅन्सटेबल रमन जोशी पूर्व मंे किशनगढ़ में पदस्थापित था। लगभग तीन साल पहले उसके पीहर में पड़ोसियों से विवाद हुआ था जो थाने तक पहुंच गया था। इस मामले में रमन जोशी उसके पीहर आए और दोनों पक्षों में राजीनामा करवा दिया। इस दौरान रमन जोशी ने उसका फोन नम्बर भी ले लिया और अक्सर उससे बातचीत करने लगा। पीड़िता ने कहा कि उसी दौरान वह पति से अलग रह रही थी। इसका फायदा उठाते हुए रमन ने ससुराल पक्ष के खिलाफ कई मामले दर्ज करवाए और उससे नजदीकियां बढ़ाई।
पत्नी को बताया मानसिक रोगी
पीड़िता ने मीडिया को कहा कि दीवान रमन जोशी ने खुद की पत्नी को मानसिक रोगी बताते हुए तलाक लेने और उससे शादी करने की बात भी कही। ऐसा झांसा देकर वह लगातार उससे शारीरिक संबंध बनाता रहा। रमन ने उसकी अश्लील फोटो भी खींच ली। जब उसने शादी का दबाव बनाया तो रमन ने फोटो दिखाकर उसे ब्लेकमेल किया साथ ही उसे कहा कि अब वह उसे पति के पास भी नहीं जाने देगा और खुद भी शादी नहीं करेगा। पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि रमन अपनी खाकी वर्दी का रौब दिखाता था और कहता था कि कहीं भी शिकायत कर ले, कोई कार्रवाई नहीं हो सकती। पीड़िता ने कहा कि आज आईजी को अपनी आपबीती सुनाकर कार्रवाई की मांग की है।
आरोप निराधार
कथित आरोपी हैडकाॅन्सटेबल रमन जोशी वर्तमान में उत्तर वृताधिकारी डाॅ दुर्ग सिंह राजपुरोहित के रीडर हैं। रमन जोशी ने पीड़िता द्वारा लगाए गए सभी आरोपों का खण्डन किया। उन्होंने कहा कि पीड़िता पूर्व में भी चार बार उसके खिलाफ झूठी रिपोर्ट लिखवा चुकी है। एक मामला तो अदालत में भी विचाराधीन है जो भी उसके पक्ष में है।
एसपी राजेन्द्र सिंह ने लिया एक्शन
मामला सामने आते ही जिला पुलिस कप्तान राजेन्द्र सिंह ने दोनों पक्षों को अपने कक्ष मंे बुलवाया। सिंह ने कहा कि पीड़िता और हैडकाॅन्सटेबल के परिवार से बातचीत की गई। पूर्व में भी दोनों में मारपीट होने की जानकारी सामने आई है। दोनों पक्षों को सुनने के बाद हैडकाॅन्सटेबल रमन जोशी को लाईन हाजिर कर दिया है साथ ही इसकी जांच उत्तर वृताधिकारी डाॅ दुर्ग सिंह राजपुरोहित को सौंपी है। डाॅ राजपुरोहित की जांच के आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
नवीन वैष्णव
(पत्रकार), अजमेर
9252958987
01-06-2018
navinvaishnav5.blogspot.com
www.facebook.com/Navinvaishnav87