Monday 18 June 2018

सामाजिक सरोकारों से भी जुड़ने लगी है राजस्थान पुलिस

बांरा के कवाई थानाधिकारी ने गार्गी पुरस्कार अवार्डी बच्ची के लिए चलाया अभियान
राजस्थान पुलिस शांति व्यवस्था बनाने, बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करके सबक सिखाने के साथ ही सामाजिक सरोकारों से जुड़कर अपनी छवि को बदलने में लगी हुई है। बांरा जिले के कवाई थानाधिकारी दलबीर सिंह फौजदार ने थाना क्षेत्र की गार्गी अवार्डी कैंसर पीड़ित बच्ची की आर्थिक रूप से मदद की है। यह बच्ची छह माह पहले ही अपने पिता को खो चुकी है और हाल ही में उसे कैंसर जैसी गंभीर बीमारी ने भी जकड़ लिया है। पिता की मौत और माली हालत ठीक नहीं होने के कारण बच्ची के परिजन ईलाज करवाने में असमर्थ थे। थानाधिकारी दलबीर सिंह ने केवल स्वयं ही मदद नहीं की बल्कि अपने परिचितों को भी मदद करने को कहा और बच्ची की मदद के लिए एक विशेष अभियान भी चलाया है। इस अभियान से कई लोग जुड़ रहे हैं और अपने सामथ्र्य के अनुसार आर्थिक मदद कर रहे हैं।
आस जगी
बच्ची को थानाधिकारी फौजदार ने आर्थिक मदद के साथ ही हौंसला अफजाई भी की। इसके बाद बच्ची ने उन्हें कहा कि अब उसकी आस जग गई है। वह निश्चित ही इस बीमारी को हरा कर ही दम लेगी। फौजदार की मानें तो जल्द ही राशि एकत्रित होते ही बच्ची का उपचार शुरू करवा दिया जाएगा।
नवीन वैष्णव
(पत्रकार), अजमेर
9252958987, 9351087614
18-06-2018
navinvaishnav5.blogspot.com
www.facebook.com/Navinvaishnav87






No comments:

Post a Comment