जिले को ‘‘रईस‘‘ नहीं ‘‘काबिल’’ एसपी चाहिए- सम्पत सांखला
एसपी ब्लग्गन को बताया फेल, हटाने के लिए सीएम राजे को लिखा पत्र
अजमेर जिला पुलिस की सुस्त कार्यप्रणाली से आमजन की नींद उड़ी हुई है। आमजन का दर्द नगर निगम के उपमहापौर सम्पत सांखला ने समझा और उन्होंने प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया को पत्र लिखकर जिला पुलिस अधीक्षक नितिनदीप ब्लग्गन को हटाने की मांग की है। उन्होंने साफ कहा कि उन्हें रईस नहीं काबिल एसपी चाहिए। नगर निगम के उपमहापौर सम्पत सांखला ने अपने कक्ष में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले कुछ समय से जिले में अपराध का ग्राफ दिन ब दिन बढ़ रहा है। इसके बावजूद पुलिस अधीक्षक नितिन दीप ब्लग्गन के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही। ऐसा कोई दिन नहीं जाता जिस दिन शहर में चोरी, छीना झपटी या ठगी की वारदात ना हो। उन्होंने कहा कि तीन माह पहले हुए धर्मेन्द्र चैधरी हत्याकाण्ड में आज दिन तक कई अपराधी पुलिस गिरफ्त से दुर है वहीं गत दिनों हुए रामकेश मीणा हत्याकाण्ड के हत्यारों का अब तक पुलिस सुराग भी नहीं लगा पाई है। सांखला ने कहा कि श्रीनगर रोड़ पर अंधाधुंध गोलियां चलाकर रामकेश मीणा को मौत के घाट उतारा गया लेकिन ब्लग्गन ने घटनास्थल पर जाना तक मुनासिब नहीं समझा। उन्होंने कहा कि वीआईपी विजिट के अलावा ब्लग्गन अपने आॅफिस से ही बाहर ही नहीं निकलते। सांखला ने यह भी कहा कि जिले की बिगड़ती पुलिस व्यवस्था के जिम्मेदार स्वयं एसपी ब्लग्गन है। ऐसे में उन्होंने मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से ब्लग्गन को तुरंत प्रभाव से हटाकर योग्य एवं इमानदार एसपी लगाकर आमजन को राहत देने की मांग की।
कप्तान सुस्त तो टीम होगी ही
उपमहापौर सांखला ने कहा कि जिला पुलिस के कन्ट्रोल रूम के कारण हर व्यक्ति अपने आप को सुरक्षित महसूस करता है लेकिन अब तो वहां से भी रेस्पोंस नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि इसमें कन्ट्रोल रूम पर तैनात पुलिसकर्मियों का दोष नहीं है, क्योंकि जब कप्तान स्वयं ही सुस्त है तो उनकी टीम कैसे चुस्त हो सकती है?
नवीन वैष्णव
पत्रकार 9252958987
No comments:
Post a Comment