जिला पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह की फरारी से भी कोई सबक नहीं लिया है। शनिवार को एक बार फिर यही गलती दोहराई गई लेकिन गनीमत रही कि इस बार कुछ अनहोनी नहीं हुई।
दरअसल लेडी डाॅन अनुराधा को शनिवार को पेशी पर लाया गया। इस दौरान स्थानीय पुलिस का जाप्ता नहीं पहुंचा। इससे लेडी डाॅन को पेशी पर लेकर पहुंचे पुलिसकर्मियों में भी दहशत व्याप्त थी। कई बार उन्होंने स्थानीय पुलिस को जाप्ता भेजने का निवेदन भी किया लेकिन पुलिस ने इस बार भी लापरवाही का परिचय देते हुए जाप्ता नहीं भेजा और बिना स्थानीय जाप्ते की मौजूदगी में ही लेडी डाॅन अनुराधा को अदालत में पेश किया गया। पेशी के बाद उसे वापस ले जाया गया। गौरतलब है कि आनंदपाल सिंह की फरारी के बाद पुलिस मुख्यालय ने संबंधित थाना पुलिस द्वारा ख़ास तौर से हार्डकोर अपराधियों के पुलिस वाहन को एस्काॅर्ट करने के निर्देश दिए थे।
चालक भी नशे में
लेडी डॉन को पेशी पर जिस वाहन से लाया गया उसका ड्राइवर सत्यनारायण भी नशे में था। बांदरसिंदरी थाना पुलिस ने सत्यनारायण को हिरासत में लेकर उसका मेडिकल करवाया। पुलिस वाहन से शराब की बोतल भी बरामद हुई।
नवीन वैष्णव
(पत्रकार), अजमेर
9252958987
navinvaishnav5.blogspot.com
दरअसल लेडी डाॅन अनुराधा को शनिवार को पेशी पर लाया गया। इस दौरान स्थानीय पुलिस का जाप्ता नहीं पहुंचा। इससे लेडी डाॅन को पेशी पर लेकर पहुंचे पुलिसकर्मियों में भी दहशत व्याप्त थी। कई बार उन्होंने स्थानीय पुलिस को जाप्ता भेजने का निवेदन भी किया लेकिन पुलिस ने इस बार भी लापरवाही का परिचय देते हुए जाप्ता नहीं भेजा और बिना स्थानीय जाप्ते की मौजूदगी में ही लेडी डाॅन अनुराधा को अदालत में पेश किया गया। पेशी के बाद उसे वापस ले जाया गया। गौरतलब है कि आनंदपाल सिंह की फरारी के बाद पुलिस मुख्यालय ने संबंधित थाना पुलिस द्वारा ख़ास तौर से हार्डकोर अपराधियों के पुलिस वाहन को एस्काॅर्ट करने के निर्देश दिए थे।
चालक भी नशे में
लेडी डॉन को पेशी पर जिस वाहन से लाया गया उसका ड्राइवर सत्यनारायण भी नशे में था। बांदरसिंदरी थाना पुलिस ने सत्यनारायण को हिरासत में लेकर उसका मेडिकल करवाया। पुलिस वाहन से शराब की बोतल भी बरामद हुई।
नवीन वैष्णव
(पत्रकार), अजमेर
9252958987
navinvaishnav5.blogspot.com
बेबाक टिपण्णी ।
ReplyDeletewww.drlalthadani.in
Live Healthy DrLal