Sunday, 19 March 2017

हाईटेक श्मशान: दाह संस्कार का भी वेबकास्‍ट


अब श्मशान भी हाइटेक हो रहे है। राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित धौलाघाट मोक्षधाम में इसके लिए पहल की गई है। यहां दाह संस्कार को वेबकास्‍ट करने की व्यवस्था की गई है। यानि किसी परिजन की मृत्यु पर उसके दाह संस्कार को इंटरनेट के जरिए कही से भी देखा जा सकता है। 
धौलाभाटा क्षेत्र के श्मशान स्थल पर स्वामी माधवदास सेवा समिति की ओर से यह पहल की गई है। समिति के अध्यक्ष कालू बुधवानी ने बताया कि कई बार दूसरे शहरों में नौकरी या अन्य वजह से रह रहे लोग किसी अपने किसी खास की मृत्यु होने पर उसके दाह संस्कार में शामिल नहीं हो पाते। ऐसे में वे अब दाह संस्कार को लाइव टेलीकास्ट के जरिए देख सकते है। इसके लिए यहां सीसीटीवी कैमरे लगाए है। मृतक के परिजनों के चाहने पर इस रिकॉर्डिंग का लाइव टेलीकॉस्ट किया जा सकता है।
बुधवानी ने बताया कि यहां अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले लोगों पर गंगा जल से छिड़काव की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि यहां अन्य विकास कार्य और भी करवाए जाएंगे।
नवीन वैष्णव (पत्रकार)
अजमेर
9252958987

No comments:

Post a Comment