Sunday, 7 May 2017

प्रतिष्ठित व्यापारी विजय गर्ग के खिलाफ 65 लाख हड़पने का मामला दर्ज


अजमेर के प्रतिष्ठित व्यापारी ने व्यापार में साझेदारी का झांसा देकर भीलवाड़ा के व्यापारी से 65 लाख रूपए हड़प लिए। सिविल लाईन थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अजमेर के जाने माने व्यापारी विजय गर्ग के खिलाफ भीलवाड़ा के व्यापारी भरत शर्मा ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसके भीलवाड़ा निवासी मित्र नवीन अग्रवाल ने विजय गर्ग से उसकी मुलाकात करवाई थी। इसके बाद विजय गर्ग से उसकी दोस्ती हो गई। दोस्ती करने के बाद विजय गर्ग ने दुपहिया वाहन के शोरूम में हिस्सेदारी डालने की बात कहते हुए 65 लाख रूपए की डिमांड की। उसने एक साल पहले रूपए दे दिए। रूपए की एवज में उसे 5 दस लाख के तीन और दस लाख के 5 चैक गारंटी के तौर पर दे दिए और तीस फीसदी की हिस्सेदारी होने व हर माह लाभ देने का वादा किया। इसके बाद आज दिन तक उसने कोई लाभ नहीं दिया। जब भी लाभ देने की बात की जाती उसे दुसरी बातों में उलझाकर टाल दिया जाता। जब उसने दबाव बनाकर कहा तो उसने जल्द ही रूपए लौटाने का आश्वासन दिया। ऐसा करते हुए जब एक साल हो गया तो उसे रूपए हड़पे जाने का अहसास हुआ। सिविल लाईन थानाधिकारी करण सिंह ने बताया कि आरोपी विजय गर्ग के खिलाफ धोखाधड़ीपूर्वक रूपए हड़पने के संबंध में आईपीसी की धारा 420 और 406 के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ की जा रही है।
नवीन वैष्णव
(पत्रकार), अजमेर
9252958987
navinvaishnav5.blogspot.com

No comments:

Post a Comment