Monday 22 May 2017

सरकारी कर्मचारी से बदसलूकी पडे़गी भारी, होगा मुकदमा दर्ज


जिला कलक्टर गौरव गोयल ने जिला पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर दिए निर्देश
जिला कलक्टर गौरव गोयल ने सोमवार को सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए खासा राहत भरा आदेश जारी किया। उन्होंने आए दिन कर्मचारियों के साथ अभद्रता की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ तुरंत मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में  इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक को भी निर्देश दिए गए हैं। कलक्टर गोयल ने राजमार्गों एवं अन्य सड़कों के किनारे ट्यूबवैल खुदवाकर पूरा दिन सड़क पर पानी बहाने एवं सड़कों को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी सम्पत्तियों, मार्ग संकेतकों और भवनों आदि पर पोस्टर, बैनर व अन्य प्रचार सामग्री चिपकाने वालों के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया जाएगा। अब से पहले कर्मचारियों से बदसलूकी के बाद भी पुलिस कोई विशेष ध्यान नहीं देती थी। विद्युत विभाग के सहायक अभियंता के साथ गत दिनों खानपुरा गांव में मारपीट की गई थी और दांत भी तोड़ दिया गया था। इसके बावजूद भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया था। जब विभाग के अन्य अधिकारियों ने और संगठन ने दबाव बनाया तब जाकर मुकदमा दर्ज किया गया। अब कलक्टर के आदेश के बाद कर्मचारियों से बदसलूकी करते ही और पुलिस को शिकायत देते ही मजबूरन मुकदमा दर्ज करना पड़ेगा।
नवीन वैष्णव
(पत्रकार), अजमेर
9252958987
navinvaishnav5.blogspot.com

No comments:

Post a Comment